घर में घुसकर महिला पर राड से हमला
शहडोल। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जिस तरह कानून व्यवस्था की कसावट पर जोर दिया था और महिलाओं की सुरक्षा को गंभीरता से लिया था उससे उम्मीद जगी थी कि अब जनसुरक्षा के मामले में सुदृढ़ व्यवस्था होगी। लेकिन मैदानी स्तर पर आए दिन हो रही घटनाएं इस उम्मीद को तेजी से धूमिल कर रहीं हैं। जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कंठी टोला में रहने वाला भीमसेन महरा, बीते दिवस चुगली की एक मामूली सी बात पर इतना कुपित हुआ कि उसने घर में घुसकर महिला विनीता सिंह पति नरेन्द्र सिंह पर लोहे की राड से सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई। जब वह जैतपुर थाने में शिकायत करने पहुंची तो थाने मेें रिपोर्ट नहीं लिखी गई और फिर उसे बुढ़ार अस्पताल लाया गया जहां उसे 12 टांके लगाए गए। थाने में उसकी रिपोर्ट दर्ज की गई। यहां आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 323 और 506 के तहत अपराध कायम किया गया। यहां भी पुलिस ने आरोपी पर गंभीर धाराएं नहीं लगाई हैं। पुलिस अभी इस मामले की विवेचना ही कर रही है कि आरोपी अपनी जाति का फायदा उठाकर महिला के खिलाफ अजाक थाने में शिकायत करने के लिए घूम रहा है। दूसरी तरफ पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी ने उसके घर पर घुस कर मारपीट की थी सर पर गंभीर प्रहार किया जिससे उसकी जान भी जा सकती थी। बावजूद इसके पुलिस ने केवल आईपीसी की धारा 294 323 और 506 के तहत मामला कायम किया इस संदर्भ में पीड़ित महिला के परिजनों ने पीड़ितों ने यह मांग की है कि मामले की जांच की जाए और धाराएं और बढ़ाई जांए। साथ ही आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए। परिजनों ने आरोप लगाया है कि आरोपी पूरे मामले को काउंटर करने के लिए झूठी शिकायत लेकर घूम रहा है। इस पूरे मामले में पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक से यह मांग की है कि मामले की जांच कराई जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए। ताकि आदिवासी क्षेत्र में सामान्य जाति के लोग अमन और चैन से रह सकंे