एडीजीपी ने आंखों में पट्टी बांधकर दिव्यांग बच्चों को दी समझाइस

0

प्रेरणा फाउंडेशन ने सांंस्कृतिक कार्यक्रम का किया आयोजन

शहडोल। प्रेरणा फाउंडेशन द्वारा 11 फरवरी को मानस भवन में दिव्यांग बच्चों द्वारा सांंस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल डी.सी.सागर द्वारा दिव्यांग बच्चों के मध्य स्टेज पर उनके साथ जमीन पर बैठकर अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर बच्चों को संबोधित किया। उन्होंने अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर संबोधन करने के निम्नलिखित कारण बताए। इस कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांग बच्चों में अनेक बच्चे देखने में असमर्थ थे तो इस बात की अनुभूति करने के लिए कि इस संसार को मन की आंखों से भी देखा जा सकता है और अपन अंदर परमानंद की अनुभूति की जा सकती है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बच्चों में यदि प्रकृति ने देखने की क्षमता नहीं दी है तो इस बात को लेकर निराश न हों क्योंकि ईश्वर ने उन्हें समझने की और चीजों की याद करने की अभूतपूर्व शक्ति और सामर्थ्य दिया है जिसे वो पहचाने और कभी भी निराश न हो। दिव्यांग बच्चों में ईश्वर का अंश विद्यमान होता है। यही समझाने के लिए एडीजीपी द्वारा अपनी आंखें बंद कर और पट्टी बांधकर बच्चों को समझाईस दी और अनेक प्रेरणास्पद कविताएं सुनाई। एडीजीपी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांग बच्चों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई दी कि उन्होंने बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बहुत अच्छे तरीके से तैयार किया और कार्यक्रम में सभी बच्चों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। एडीजीपी द्वारा इस सफल कार्यक्रम के आयोजक प्रेरणा फाउण्डेशन को बधाई और शुभकामनाएं दी, जिसमें दिव्यांग बच्चों को अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का अवसर मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed