पहली बार मां भगवती नर्मदा जी की भव्य पार्थिव मूर्ति विराजेंगी शोभायात्रा में ।

0

गिरीश राठौड़

 

मां नर्मदा के जन्मोत्सव पर्व पर मां नर्मदा , माता पार्वती जी का होगा भव्य श्रृंगार ।

 

अमरकंटक/ पतित पावनी मां सलिला नर्मदा जी के पावन जन्मोत्सव पर्व पर गुरुवार को लगभग सुबह 10 बजे मां नर्मदा जी की भव्य पार्थिव मूर्ति विशाल रथ में विराजमान कर उद्गम स्थली नर्मदा मंदिर से शोभायात्रा निकाली जावेगी जिसमे ढोल नगाड़ों व आतिशबाजी करते नगर वासियों की अपार जनसमुदाय की उपस्थिति में नगर भ्रमण पर मां निकलेंगी ।

यह शोभायात्रा मंदिर से निकलकर अमरकंटक के मुख्य मार्ग से होते हुए पंडित दीनदयाल चौक पहुंच वापस नर्मदा मंदिर परिसर में पार्थिव नर्मदा मूर्ति स्थापित कर चौबीस घंटे का अखंड कीर्तन ॐ नमो नर्मदा माई रेवा , पार्वती बल्लभ सदा शिवाय प्रारंभ हो जायेगा । अगले दिवस शुक्रवार को प्रातः मां का भव्य श्रृंगार होगा और पूजन आरती पश्चात कन्या पूजन बाद नगर भंडारा प्रारंभ जो देर रात्रि तक चलता रहता है ।

मां नर्मदा मंदिर पुजारी पंडित उत्तम द्विवेदी व रूपेश द्विवेदी ने बताया की मां नर्मदा जयंती पर्व पर माता भगवती का विशेष श्रृंगार होता है जिसमे सोने के आभूषण आदि मां को पहनाये जाते है । दोपहर में नर्मदा जी की भव्य आरती और भोग लगेगा फिर कन्या पूजन बाद नगर भंडारे का भोग प्रसाद प्रारंभ हो जाता है । शाम को महाआरती मंदिर प्रांगण कुंड में की जावेगी ।

इस तरह प्रशासन द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रमो का भी आयोजन होता है । जिला कलेक्टर महोदय आशीष वशिष्ठ के निर्देशन में तथा पुष्पराजगढ़ एसडीएम महोदय दीपक पांडेय की देखरेख में मंदिर साज सज्जा , रंगोली , योगा , ट्रेकिंग व अन्य ब्यावस्थाए है जो साथ में नगर परिषद के सीएमओ चैन सिंह परस्ते , उपयंत्री देवल सिंह बघेल व उनकी पूरी टीम , स्वक्षता प्रभारी मदन सिंह आदि सभी जन्मोत्सव को लेकर अपने अपने कार्यों का पालन करते हुए भव्यता प्रदान करने में लगे हुए हैं । समिति के कोषाध्यक्ष मारकंडे शर्मा ने बताया की मां नर्मदा प्रकटोत्सव समिति का गठन हर वर्ष बैठक कर बनाई जाती है जो की इस बार समिति में अध्यक्ष उत्तम द्विवेदी , उपाध्यक्ष कामता प्रसाद द्विवेदी , कोषाध्यक्ष मारकंडे शर्मा व नितिन अग्रवाल , सचिव श्रवण उपाध्याय , उमाशंकर पाण्डेय , श्यामलाल सेन तथा कार्य. सदस्य रूपेश द्विवेदी , राहुल पांडेय आदि प्रमुख रूप से नर्मदा जन्मोत्सव को भव्य रूप प्रदान करने में सेवा दे रहे है ।

अमरकंटक -श्रवण उपाध्याय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed