आरोपियों को गिरफ्तार कर धारदार हथियार बका एवं तलवार जप्त

आरोपियों को गिरफ्तार कर धारदार हथियार बका एवं तलवार जप्त
कटनी।। कुठला पुलिस को सूचना मिली कि दीपक निषाद एवं सचिन सेन धारदार हथियार लिए आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है सूचना पर कुठला पुलिस दीपक निषाद पिता संतोष निषाद उम्र 25 वर्ष एवं सचिन सेन पिता संतोष सेन उम्र 18 वर्ष दोनो निवासी इन्द्रानगर के कब्जे से धारदार हथियार बका एवं एक तलवार जप्त कर अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आदतन अपराधियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाँ सें जेल भेजा गया है।