सोहागपुर कोल प्रक्षेत्र में पेयजल संकट : रामपुर बटूरा क्षेत्र में त्राहि त्राहि

0

Shahdol
एसईसीएल सुहागपुर एरिया के द्वारा 1 अप्रैल से कागज पर बांट रहे हैं पानी रामपुर बे लिया के किसानों को भूपेश शर्मा प्राप्त जानकारी अनुसार एसईसीएल सुहागपुर धनपुरी एरिया के अधिकारियों से बातचीत की जा सकती है जहां पानी का एक तरफ भीषण संकट रामपुर बटूरा ओपन कास्ट खोलने के पश्चात जलस्तर गांव का पूरा खदान में चला गया पानी बिना तबाही है सारा गांव गवाही है एक महीने पहले सरपंच महोदय ग्राम पंचायत रामपुर के द्वारा लिखित आवेदन प्रस्ताव पारित कर पानी की समस्या के समाधान के लिए लिखा गया था इसके बाद साइबेरिया मैनेजर रामपुर भटूरा एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा आश्वासन दिया गया था 1 अप्रैल से पानी वितरण प्रारंभ हो जाएगा पूरे पूरे 15 दिन बीत चुके हैं कागज पर ही पानी बट रहा है समझ में यह नहीं आता है की क्या पानी अभी 15 अप्रैल तक पीने के लिए नहीं दिया जा रहा है 15 जून जब बारिश प्रारंभ हो जाएगा तब पानी देंगे तीन दिवस के अंदर पानी वितरण व्यवस्था प्रारंभ नहीं होती तो ग्राम पंचायत सरपंच रामपुर के अगुवाई में गांव के प्रमुख जनप्रतिनिधि सहित बलिया और रामपुर के ग्रामीणों के द्वारा श्रीमान महाप्रबंधक महोदय सुहागपुर को सूचना देकर और अग्रिम कार्यवाही के लिए मजबूर होंगे हर काम एस ई सी एल का क्या कागज पर ही होगा की जमीन पर आगे देखना होगा यह जानकारी रामपुर गांव के वरिष्ठ किसान नेता सामाजिक कार्यकर्ता भूपेश शर्मा सहित गांव के अन्य गणमान्य नागरिकों के द्वारा दूरभाष पर सुहागपुर एरिया की विभिन्न अधिकारियों से जानकारी ली गई उन्होंने कहा दिखवाते हैं जल्द ही प्रारंभ करेंगे देखना यह है की अब वास्तविक ग्रामीणों को पीने के लिए पानी मिल पा रहा है यह कागज में ही मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed