पूर्णाहुति हवन यज्ञ व भंडारे के साथ हुआ श्रीमद भागवत कथा का हुआ समापन

0

पूर्णाहुति हवन यज्ञ व भंडारे के साथ हुआ श्रीमद भागवत कथा का हुआ समापन
कटनी। धर्मनगरी बारडोली की धरा के मदन मोहन चौबे वार्ड.कन्या शाला पानी टंकी के पास. भट्टा मोहल्ला में चल रही 5 अप्रैल से चल रही 9 दिवसीय भव्य सरस संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ शुक्रवार को संपन्न हो गई। कथा के समापन के हवन यज्ञ और भंडारे का आयोजन किया गया। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहले हवन यज्ञ में आहुति डाली और फिर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य कमाया। भागवत कथा का आयोजन भट्टा मोहल्ला उत्सव समिति एवं वार्ड के सम्पूर्ण परिवार की ओर से करवाया गया था। कथा व्यास परम पूज्यनीय गुरूदेव पं. श्री शिवम् गौतम जी (छुटकी महाराज) बरगंवा वाले कटनी ने 9 दिन तक चली कथा में भक्तों को श्रीमद भागवत कथा की महिमा बताई। उन्होंने लोगों से भक्ति मार्ग से जुड़ने और सत्कर्म करने को कहा। पं. श्री शिवम् गौतम ने अपने मुखारबिन्द से भागवत महत्व का वर्णन करतें हुए कहा कि हवन-यज्ञ से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है। व्यक्ति में धार्मिक आस्था जागृत होती है। दुर्गुणों की बजाय सद्गुणों के द्वार खुलते हैं। यज्ञ से देवता प्रसन्न होकर मनवांछित फल प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि भागवत कथा के श्रवण से व्यक्ति भव सागर से पार हो जाता है। श्रीमद भागवत से जीव में भक्ति, ज्ञान एवं वैराग्य के भाव उत्पन्न होते हैं। इसके श्रवण मात्र से व्यक्ति के पाप पुण्य में बदल जाते हैं। विचारों में बदलाव होने पर व्यक्ति के आचरण में भी स्वयं बदलाव हो जाता है। आज शुक्रवार 12 अप्रैल को ब्राह्मण भोजन, कन्या भोजन एवं भण्डारा के साथ कथा का समापन किया गया वही 13 अप्रैल शनिवार को
जल बिहार के साथ सरस संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का पूर्ण समापन होंगा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed