शहर के दो पान माशाला कारोबारियों की फर्म पर जीएसटी का छापा, कई घंटे तक चली पड़ताल, स्टॉक का मिलान, खंगाले दस्तावेज कर अपवंचन का है मामला
शहर के दो पान माशाला कारोबारियों की फर्म पर जीएसटी का छापा, कई घंटे तक चली पड़ताल, स्टॉक का मिलान, खंगाले दस्तावेज कर अपवंचन का है मामला
कटनी।। कर अपवंचन की आशंका को लेकर जीएसटी की टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पान मसाला कारोबारी के यहां छापेमारी की है। टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई शुरू की, जो देर तक चलती रही। प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त जांच-कार्रवाई AS GROUP REALINFRA PVT. LTD और गिरिराज सेल्स पान माशाला कारोबारी के यहां की जा रही है। टीम कारोबार से जुड़े हुए आवश्यक दस्तावेज खंगाल रही है। जानकारी के अनुसार सुभाष चौक से विश्वकर्मा पार्क मार्ग पर संचालित होने वाली पान मसाला फर्म AS GROUP REALINFRA PVT. LTD के यहां पर जीएसटी की टीम के अधिकारियों ने छापेमारी की है। उक्त कार्यवाही रविंद्र सनडैया के नेतृत्व मे की गई। इसी प्रकार से गिरिराज सेल्स पर भी जीएसटी की टीम के अधिकारियों ने छापेमारी की है। उक्त कार्यवाही अरविंद खटीक के नेतृत्व मे की गई। टैक्स चोरी की आशंका पर टीम दस्तावेज खंगाल रही है। वहीं जीएसटी की इस कार्रवाई के बाद से हडक़ंप मचा रहा। आसपास के कारोबारी अपनी-अपनी शटर बंद कर गायब हो गए।