लापता बालक एवं बालिका को रीठी पुलिस ने दस्तयाब कर परजिनो के किया सुपुर्द
लापता बालक एवं बालिका को रीठी पुलिस ने दस्तयाब कर परजिनो के किया सुपुर्द
कटनी।। पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा गुम हुए बालक,बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु आँपरेशन मुस्कान विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तारत्मय मे थाना प्रभारी रीठी राजेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व मे टीम गठित कर अपराध क्रमांक 166/24 धारा 363 भादवि मे गुम बालक राजू यादव (परिवर्तित नाम) निवासी देवगांव का जो दिनाक 24-04-24 की सुबह से लापता होने की रिपोर्ट पर दिनाक 27-04-24 को अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये सायबर सेल की मदद से दिनाक 30-04-24 को चित्रकूट जिला सतना से गुम नाबालिक बालक को दस्तयाब किया गया. इसी प्रकार थाना रीठी के अपराध क्रमांक 104/24 धारा 363 ता.हि. मे बालिका रोशनी पटेल (परिवर्तित नाम) निवासी कुदरी थाना रीठी की जो दिनाक 27-03-24 को घर से दवाई लेने जाने हेतु कहकर निकली थी जो वापस नही लौटी, बालिका के लापता होने की रिपोर्ट पर दिनाक 28-03-24 को अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया, जिसकी तलाश दौरान आज दिनाक 01-05-24 को बालिका को दस्याब किया गया है। संपूर्ण कार्यवाई में निरीक्षक राजेन्द्र मिश्रा, सउनि. चूरामणी पाण्डेय, प्र.आर. लाल बहादुर, अजय मेहरा, भोलेशंकर हल्दकार,साइबर टीम कटनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।