जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर ने स्ट्रांग रुम का किया निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर ने स्ट्रांग रुम का किया निरीक्षण
कटनी । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने बुधवार की देर शाम कृषि उपज मंडी पहरुआ स्थित स्ट्रांग रुम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी और एलईडी टीवी की जांच कर सुरक्षा प्रहरियों को पूरी सजगता के साथ पूरे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाये रखने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में शहडोल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत जिले की विधानसभा बड़वारा एवं खजुराहो संसदीय क्षेत्र अंतर्गत विजयराघवगढ़, मुड़वारा और बड़वारा के मतदान में उपयोग की गई ईवीएम मशीन मतदान पश्चात कड़ी सुरक्षा के बीच कृषि उपज मंडी के अलग अलग स्ट्रांग रुम में सुरक्षित रखी गई हैं।
इन मशीनों को स्ट्रांग रुम से मतगणना वाले दिन 4 जून को स्ट्रांग रुम से बाहर निकाला जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संसदीय क्षेत्र शहडोल एवं खजुराहो अंतर्गत शामिल जिले की चार विधानसभा के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को अपनी-अपनी विधानसभा के स्ट्रांग रुम का निरीक्षण प्रतिदिन करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अलावा कार्यपालिक दंडाधिकारी भी नियुक्त किये गये हैं। स्ट्रांगरूम की सुरक्षा की मुख्य जिम्मेदारी सशस्त्र सुरक्षा बल के जवानों ने संभाल रखी है। स्ट्रांगरूम के पास किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं है। वहीं स्ट्रांग रूम के भीतर और उसके चारों ओर की प्रत्येक गतिविधि पर सीसीटीव्ही कैमरों से नजर रखी जा रही है।