लोकतंत्र के मंदिर पर माथा टेक शहडोल सांसद ने ली शपथ
शहडोल। सोमवार को संसदीय क्षेत्र की नवनिर्वाचित महिला सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने नये संसद भवन में लोकसभा सदस्य की शपथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य सांसदों के साथ ली। गौरतलब है कि श्रीमती हिमाद्री सिंह इससे पहले वर्ष 2019 में शहडोल ससंदीय क्षेत्र की सांसद चुने जाने के बाद एक बार पहले भी शपथ ले चुकी हैं। शहडोल जिले के इतिहास में श्रीमती सिंह पहली महिला सांसद हैं, जिन्होंने दूसरी बार लोकसभा सदस्य की शपथ ली है।
संसद की सीढिय़ों पर टेका माथा
श्रीमती हिमाद्री सिंह ने सोमवार को नये संसद भवन में लोकसभा सदस्य की शपथ लेने से पहले प्रवेश करने के दौरान लोकतंत्र के मंदिर की सीढिय़ों पर माथा टेका और नमन किया। सोमवार को शपथ लेने के दौरान श्रीमती सिंह बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आईं, पांच साल पहले हुए शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुई थी, उस समय पहली बार होने के कारण असहज दिखी थी, लेकिन सोमवार को एक परिपक्व नेत्री की तरह हिन्दू धार्मिक रिवाजों के अनुरूप वे वेषभूषा में बिल्कुल सहज नजर आईं।
मैं ईश्वर की शपथ लेती हूं
शहडोल संसदीय क्षेत्र से दूसरी बार ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने सोमवार को शपथ लेते हुए कहा कि मैं ईश्वर की शपथ लेती हूं कि विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा व निष्ठा रखूंगी। मैं भारत की प्रभुता व अखण्डता अक्षूण रखूंगी तथा जिस पद को मैं ग्रहण करने वाली हूं, उस पद के कर्तव्यों का श्रद्धा पूर्वक निर्वहन करूंगी। श्रीमती सिंह के शपथ लेते ही संसदीय क्षेत्र के आठों विधानसभा क्षेत्र में उनके समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और मिठाईयां बांटते हुए खुशी जाहिर की।