निर्धन बच्चों की पाठशाला पहुंची महापौर

निर्धन बच्चों की पाठशाला पहुंची महापौर
कटनी।। श्रीमति प्रीति संजीव सूरी मुक्तिधाम के समीप स्थित स्व ओमप्रकाश सरावगी संस्कार सदन विद्यालय पहुंची जहां उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में गरीब बच्चों को दी जा रही नि:शुल्क को सराहा प्राचार्य श्रीमति नीता तिवारी ने बताया कि शिक्षा के लिए कापी किताब यूनिफार्म भी बच्चों को नि:शुल्क दिये जाते. करीब 150 छात्र-छात्रायें विद्यालय में अध्ययन रत है। महापौर ने समाज में शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह के कार्य की सराहना करते हुये छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना कर हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।