प्राइवेट नर्सिंग होम्स से निकलने वाले बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन के निपटान व्यवस्था के निरीक्षण के दिए निर्देश. विभाग और अधिकारियों का संयुक्त 8 दल गठित

प्राइवेट नर्सिंग होम्स से निकलने वाले बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन के निपटान व्यवस्था के निरीक्षण के
दिए निर्देश. विभाग और अधिकारियों का संयुक्त 8 दल गठित
कटनी।। कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर जिले के 31 प्राइवेट नर्सिंग होम्स से निकलने वाले बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन के प्रोटोकॉल के तहत निपटान व्यवस्था का जायजा लेने और निरीक्षण करने के दिए निर्देश के पालन में राजस्व
विभाग के तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों का संयुक्त दल गठित किया गया है।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग प्रदीप कुमार मिश्रा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा इस संबंध मे जारी आदेश में गठित दल को 31 नर्सिंग होम, अस्पतालों के बायोमेडिकल प्रबंधन का निरीक्षण प्रतिदिन 3 बजे से 5 बजे तक करते हुए तीन दिवस मे प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया है। SDM KATNI एवं CMHO द्वारा जारी आदेशानुसार बी.के.मिश्रा तहसीलदार एवं डॉ. डी.जे. मोहंती जिला स्वास्थ्य अधिकारी -2 को जिन 12 नर्सिंग होम एवं अस्पतालों के बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन के निरीक्षण का दायित्व सौपा गयाहै.इनमें श्री हॉस्पिटल मदन मोहन चौबे वार्ड, स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल यूनिट, श्री सती हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड शनि मंदिर के पास हीरागंज, स्टार रिकवरी होम 33,34 और बी-35 दुबे कॉलोनी बरगवां, कटनी लाईफ केयर हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर यूनिट नर्मदांचल केयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 66 माधवनगर, गुप्ता नर्सिंग होम न्यू ए.सी.सी कॉलोनी,जीवन ज्योति हॉस्पिटल – एसआर 14, जीवन ज्योति हॉस्पिटल हाउसिंग बोर्ड, जी.डी मेमोरियल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल डन कॉलोनी बरगवां, जी.जी नर्सिंग होम यूनिट जीजी नर्सिंग होम प्राइवेट लिमिटेड मदन मोहन चौबे वार्ड बरगवां, बाबा माधव शाह चिकित्सालय-34 नारायण शाह वार्ड माधवनगर, अपेक्स हॉस्पिटल यूनिट जर्मन स्विफ्ट प्राईवेट लिमिटेड मदन मोहन चौबे वार्ड, मां लक्ष्मी हास्पिटल राय कालोनी मोड दुगाडी नाला और पुष्पांजलि नर्सिंग होम डन कॉलोनी शामिल है।जारी आदेशानुसार गठित द्वितीय दल में नायब तहसीलदार मझगवां आकाश नामदेव एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राजेश केवट को जिन 6 नर्सिंग होम के बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन के निरीक्षण कार्यका दायित्व सौंपा गया है उनमें चांडक हॉस्पिटल चांडक चौक, एपीसीए नर्सिंग होम जगमोहनदास वार्ड,आशीर्वाद नर्सिंग होम जयप्रकाश वार्ड, बजाज मेटरनिटी एंड इनर्फटीलिटी सेंटर संत नगर, धर्मलोक हॉस्पिटल प्राईवेट लिमिटेड आदर्श कॉलोनी और डॉ रूपा लालवानी नर्सिंग होम नई बस्ती शामिल है।
इसी तरह तृतीय दल में तहसीलदार कन्हवारा शिवभूषण सिंह एवं जिला क्षय अधिकारी डॉ शैलेन्द्र दीवान को 7 नर्सिंग होम हरचंदानी हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम नई बस्ती, कटनी नर्सिंग होम जय प्रकाश वार्ड, ओम शांति हॉस्पिटल, मॉ दुर्गा हॉस्पिटल और शारदा हॉस्पिटल आदर्श कॉलोनी, वर्धमान हॉस्पिटल जालपा वार्ड, रंजन हॉस्पिटल जयप्रकाश वार्ड में बायोमेडिकल प्रबंजबकि गठित चतुर्थ दल मे तहसीलदार अजीत कुमार तिवारी एवं जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ समीर सिंधई को जिन 6 नर्सिंग होम के बायोमेडिकल प्रबंधन का निरीक्षण कार्य का दायित्व सौंपा गया है। उनमें गौरी हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी होम खिरहनी फाटक, एम.जी.एम हॉस्पिटल कचहरी चौराहा, नवजीवन हॉस्पिटल रबर फैक्ट्री रोड, गुरुकृपा हॉस्पिटल बी.डी अग्रवाल वार्ड, वैश्य हॉस्पिटल सिविल लाईन और विजय मेमोरियल हॉस्पिटल राम मनोहर लोहिया वार्ड बस स्टैंड शामिल है।