लग्जरी कार से हो रही थी गांजा की तस्करी पुलिस ने किया गिरफ्तार , उड़ीसा से छत्तीसगढ़ होते हुए सतना जा रहे थे आरोपी

0

लग्जरी कार से हो रही थी गांजा की तस्करी पुलिस ने किया गिरफ्तार , उड़ीसा से छत्तीसगढ़ होते हुए सतना जा रहे थे आरोपी
कटनी।। बरही पुलिस ने स्विफ्ट कार मे भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। बरही पुलिस के व्दारा शिफ्ट कार मे उड़ीसा से छत्तीसगढ़ होते हुए कटनी में भारी मात्रा में गांजा तस्करी करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करतें हुए आरोपियों कों गिरफ्तार किया है। बरही पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर की ग्राम मानपुर से बरही की तरफ एक सफेद रंग की शिफ्ट कर क्रमांक एमपी 19 सीसी 7982 अवैध मादक पदार्थ गांजा लिए आ रही है.जिसकी सूचना पर पुलिस नें घेराबंदी करके मानपुर तरफ से आ रही शिफ्ट कार क्रमांक एमपी 19 सीसी 7982 को रोककर चेक किया गया। चेकिंग के दौरान तलाशी लेने पर कार की डिक्की मे दो बोरियो मे 43 किलों 170 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला जिसकी कीमती करीब चार लाख तीस हजार रुपये आँकी गईं। पकड़े गए आरोपियों में धीरेंद्र कुमार अहिरवार पिता मुन्ना प्रसाद अहिरवार उम्र 31 वर्ष निवासी अमोधा नई बस्ती पोस्ट महादेवा तहसील रघुराजनगर थाना सिविल लाइन सतना जिला सतना का होना बताया और कृष्ण कुमार अहिरवार ऊर्फ विपिन पिता हीरामन अहिरवार उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम श्री नगर पोस्ट धौरहरा तहसील रघुराजनगर थाना सिंहपुर जिला सतना का होना बताया। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायलय पेश कर जेल भेजा गया है। इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव , चौकी प्रभारी उप निरी केके पटेल उप निरी. विनोद कांत सिंह , उप निरी शैलेंद्र सिंह सेंगर , सउनि महेश प्रताप सिंह, सउनि दिनेश प्रसाद गौतम, अजय पाठक, प्रकलेक्टर उदय, विवेक श्रीवास्तव , अवधेश प्रताप सिंह , गिरिवर सिंह की मुख्य भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed