नए कानून के तहत कटनी की पहली एफआईआर बरही थाने में हुई दर्ज, आरोपी पर लगी धारा 296,115(2),351(2) भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.)

नए कानून के तहत कटनी की पहली एफआईआर बरही थाने में हुई दर्ज, आरोपी पर लगी धारा 296,115(2),351(2) भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.)
कटनी।। कटनी के बरही थाने में बीएनएस की धारा 296,115(2),351(2) के तहत यह मामला दर्ज हुआ है. 50 साल की रूक्न बाई ने गाली-गलौच, मारपीट की एफआईआर दर्ज कराई है. इस मामले में आरोपी का नाम रमेश केवट है । इसी प्रकार से थाना कोतवाली में धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.) एवं थाना बहोरीबंद में धारा 125(a), 281 भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.) के तहत एफआईआर दर्ज कराई है.