ख़राब परीक्षा परिणामों से बिफरी NSUI किया प्रदर्शन सौपा ज्ञापन

0

ख़राब परीक्षा परिणामों से बिफरी NSUI किया प्रदर्शन सौपा ज्ञापन


कटनी। हाल ही में घोषित हुए बीकॉम तृतीय वर्ष के परिणामों में 92% छात्रों के फेल हो जाने की खबर से एनएसयूआई ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय पर सवाल खड़े किए है,ज़िला एनएसयूआई अध्यक्ष शुभम् मिश्रा के निर्देश पर पूर्व कालेज अध्यक्ष अजय खटिक एवं अभिषेक प्यासी ने बड़ी संख्या में छात्रों के साथ तिलक कालेज में प्रदर्शन कर कुलगुरु के नाम प्राचार्य तिलक कालेज को ज्ञापन सौपा।छात्रों की बढ़ती संख्या को देख एनकेजे थाने का भारी पुलिस बल कालेज में तैनात रहा। NSUI संगठन के पदाधिकारियों ने माँग की है परीक्षा परिणामों को पुनः मूल्यांकन करने की माँग की साथ ही एटीकेटी के लगने वाले शुल्क को भी माफ़ करने की माँग की। भाजपा सरकार में शिक्षा व्यवस्था का लचर उदाहरण इससे बुरा क्या हो सकता है कि लगभग 92% बच्चे फेल हो गये है। सरकार को प्रदेश के शिक्षा मॉडल में मूलभूत सुधार की आवश्यकता है, रिक्त शिक्षाओं के पदो को भरने की आवश्यकता है।एनएसयूआई ने जल्द कार्यवाही ना होने पर विश्वविद्यालय में प्रदर्शन की चेतावनी दी है।इस दौरान मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल पांडे,सूर्यकान्त कुशवाहा,अभिषेक पयासी,प्रिंस वंशकार, दलराहुल यादव,प्रज्जवल साहू,सौरभ पांडे,अनुराग पटेल,सत्यम दवेदी,प्रवीण सिंह,अभय पांडे,हेमा चौधरी,हिमांशु दहिया, सागर वर्मन,अंकित रजक,तेजस्वी गुप्ता,अनीश रैकवार,सागर उइके,अंजलि विश्कर्मा,अमित पटेल,अभिषेक शर्मा,कान्हा वर्मन,कार्तिक सिंह, फ़िरोज़ ख़ान, अंनंद तिवारी,अनूप सिंह,लकी दूबे,निखिल त्रिपाठी,पुष्पेंद्र दूबे,रोहित चक्रवर्ती सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएँ उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed