अमकुही में चले रहे रोड डामरीकरण कार्य का महापौर ने किया निरीक्षण

अमकुही में चले रहे रोड डामरीकरण कार्य का महापौर ने किया निरीक्षण
कटनी।। महाराणा प्रताप वार्ड अमकुही में चल रहे रोड डामरीकरण कार्य का महापौर प्रीति संजीव सूरी निरीक्षण किया गया। महापौर द्वारा संबंधित ठेकेदार एवं उपयंत्री से किए जा रहे कार्य की गुणवत्ता एवं समय सीमा की जानकारी लेते हुए विकास कार्य में गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं
बरतने कें निर्देश दिए, संबंधित उपयंत्री समय समय में निरीक्षण कर मटेरियल एवं किए जा रहे कार्यों की जाँच अवश्य करें। ज्ञात हो की उक्त कार्य काफी समय से अधूरा पड़ा था जिसे महापौर ने स्थानीय निवासियों से किए वादों को निभा कर उक्त कार्य को चालू कराया,इस दौरान एमआईसी सदस्य सुभाष साहू,डॉ रमेश सोनी,शशिकांत तिवारी,पूर्व ज़िलाध्यक्ष रामचंद्र तिवारी ,पार्षद शकुंतला सोनी,सीमा श्रीवास्तव,सुरेंद्र गुप्ता सहित स्थानीय जनों की उपस्थिति रही।