बडवारा अंचल के गांवों में पहुंचे कलेक्टर,ग्रामीणों से की चर्चा,भारत निर्माण निःशुल्क कोचिंग में पहुंच कर छात्रों से किया संवाद

बडवारा अंचल के गांवों में पहुंचे कलेक्टर,ग्रामीणों से की चर्चा,भारत निर्माण निःशुल्क कोचिंग में पहुंच कर छात्रों से किया संवाद
![]()
![]()
कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद ने बडवारा विकासखंड के गांवों में पहुंच कर प्राथमिक कृषि सहकारी समिति मर्यादित बडवारा में उर्वरक की उपलब्धता की जानकारी ली। उर्वरक भंडार कक्ष का भी अवलोकन किया। यहां पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध मिली। निरीक्षण के दौरान यहां 52 बोरी डीएपी,335 बोरी यूरिया,1265 बोरी,सुपर और 1832 पैकेट जिंक, और 165 बोतल नैनो यूरिया,504 बोतल नैनो डीएपी सहित 183 पैकेट जैविक खाद एवं डीएपी 600 बोरी का स्टॉक मौजूद मिला।
कलेक्टर ने बडवारा कालेज में संचालित भारत निर्माण निःशुल्क कोचिंग में छात्र -छात्राओ से संवाद किया और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा निरीक्षण के दौरान यहां उपस्थित विद्यार्थियों से उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के सबंध में चर्चा किये जाने पर विद्यार्थियों द्वारा अवगत कराया गया कि यहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रहीं है। छात्रों ने कोचिंग शुरू कराने के लिए कलेक्टर के प्रति आभार जताया। कलेक्टर ने यहां बडवारा महाविद्यालय परिसर में आम का पौधा रोपण किया। कलेक्टर श्री प्रसाद ने ग्राम बरगवा में जल जीवन मिशन के तहत करीब 51 लाख रुपए की लागत से 50 हजार लीटर क्षमता की निर्माणाधीन पानी की टंकी का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कार्य की गुणवत्ता पर खास ध्यान देने के निर्देश दिये। इस मौके पर कार्यपालन यंत्री पी एच ई के एस डामोर उपस्थित रहे। इस दौरान तहसीलदार संदीप ठाकुर, नायब तहसीलदार अनुराधा सिंह, जनपद पंचायत बड़वारा के सीईओ के के पांडेय और अल्ट्राटेक बिरला पुट्टी के एक्जीक्यूटिव अधिकारी सहित मानव जीवन विकास समिति के सचिव निर्भय सिंह , उपसंचालक कृषि रजनी सिंह मौजूद रहे।