एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बडवारा के गांवों में कलेक्टर ने रोपा पौधा,पौधारोपण के महाभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से जुड़ने की,की अपील

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बडवारा के गांवों में कलेक्टर ने रोपा पौधा,पौधारोपण के महाभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से जुड़ने की,की अपील
कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रवर्तित पौधारोपण के ‘एक पेड़ मां के नाम’अभियान के तहत बड़वारा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान बड़वारा कालेज परिसर, गुडाकला, चांदपुर मोहल्ला के तालाब के अगोर में और यहां के माध्यमिक स्कूल परिसर में छात्र- छात्राओं के साथ पौधारोपण किया। साथ ही वायुदूत अंकुर एप पोर्टल पर पौधे के साथ फोटो भी अपलोड किया। कलेक्टर ने कटनीवासियों से पौधारोपण के इस महाभियान से जुड़ने की अपील की है ।कलेक्टर ने कहा है कि पौधारोपण कर न केवल हम पर्यावरण को बचायेंगे ,बल्कि वानिकीकरण में भी अपनी भूमिका निभाएंगे । उन्होंने कहा कि पौधारोपण के इस नेक अभियान से सभी जुड़ें ।आप अपने परिजनों को लेकर माताजी के साथ भी सेल्फी लें और अभियान के अंतर्गत निर्धारित वेबसाइट पर भी चित्र अपलोड करें। इससे अन्य लोग भी प्रेरित होंगे।