बाजार में फैले अतिक्रमण पर नगर निगम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,जब्त की गई सामग्री.दी गई समझाईस,शहर के मुख्य बाजार में दुकानों के बाहर से हटवाया अतिक्रमण

बाजार में फैले अतिक्रमण पर नगर निगम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,जब्त की गई सामग्री.दी गई समझाईस,शहर के मुख्य बाजार में दुकानों के बाहर से हटवाया अतिक्रमण
कटनी।। नगर निगम व यातायात पुलिस द्वारा
बार-बार हिदायत देकर दुकानदारों को सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया गया, लेकिन दुकानदारों ने सड़कों से अतिक्रमण नहीं हटाया। जिसको लेकर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा ऐसे दुकानदार जो अपनी दुकान का सामान सड़कों तक फैलाकर रखते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करतें हुए सामान कों जब्त करने की कार्यवाही की गई। निगम के अधिकारी ने जानकरी देते हुए बताया कि दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान फैलाकर रखने से यातायात और वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है। ऐसे में आमजन को परेशानी झेलनी पड़ रही है। सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस प्रशासन और नगर निगम के द्वारा मिलकर सप्ताहिक अभियान चलाया जाएगा जिसके अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्यवाही कि जाएगी। इसी के तहत सोमवार को पुलिस और नगर निगम की टीम ने शहर के स्टेशन चौराहा, सुभाष चौक के पास और कमानियागेट के पास सड़क पर से अतिक्रमण हटवाया। निगम अतिक्रमण प्रभारी शैलेन्द्र प्यासी ने बताया कि रेलवे स्टेशन से सुभाष चौक तक मुख्य बाजार की सड़कों के दोनों तरफ फैले अतिक्रमण कों लेकर दुकानदारों कों कई बार समझाईस दी गई उसी के तहत मुख्य बाजार पर सड़कों पर दुकानदारों के द्वारा फैलाए गए अतिक्रमण पर कार्यवाही कर दुकानदारों का सामान जब्त किया है। उनको हिदायत दी गई है कि अपनी दुकान का सामान सड़कों पर ना फैलाए. उन्होंने बताया कि इसी तरह की कार्रवाई लगातार शहर में की जाएगी। अधिकारी ने बताया कि नगर निगम के कर्मचारियों और यातायात और कोतवाली पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई है।
कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी कोतवाली आशीष शर्मा, यातायात प्राभारी राहुल पाण्डेय,नगर निगम अतिक्रमण प्रभारी शैलेन्द्र प्यासी सहित निगम के कर्मचारियों और पुलिस बल उपस्थित थे।