श्री गणेश सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ आगाज, भव्य कलश यात्रा में महापौर प्रीती संजीव सूरी ने लिया हिस्सा, 7 जुलाई को होगा विशाल भंडारा

श्री गणेश सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ आगाज, भव्य कलश यात्रा में महापौर प्रीती संजीव सूरी ने लिया हिस्सा, 7 जुलाई को होगा विशाल भंडारा
कटनी। डन कॉलोनी में नवनिर्मित श्री गणेश सिद्धेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के चार दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत विशाल कलश यात्रा के साथ की गई। गत 4 जुलाई से प्रारंभ हुई प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन 7 जुलाई को विशाल भंडारे के साथ किया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के पहले दिन बरगवां स्थित भूमि प्रकट मां शारदा माता के मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। माता शारदा के दरबार से निकली कलश यात्रा भ्रमण करते हुए नवनिर्मित श्री गणेश सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पहुंची जहां पर कलश यात्रा का समापन किया गया। कलश यात्रा में नगर की प्रथम नागरिक महापौर प्रीति संजीव सूरी ने भी हिस्सा लिया। आस्थावान महापौर श्रीमती सूरी अन्य महिलाओं के साथ कलश यात्रा में कलश लेकर चलती हुई दिखाई दी। माता शारदा के दरबार से निकाली गई विशाल कलश यात्रा में बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी लोग शामिल रहे। महापौर श्रीमती सूरी के साथ पीले वस्त्र धारी महिलाएं कलश लिए झूमते हुए चल रही थी।
श्री गणेश सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में होने वाले चार दिवसीय कार्यक्रमों के क्रम में प्रथम दिन 4 जुलाई को कलश यात्रा निकाली गई। 5 जुलाई को मंदिर प्रांगण में देव पीठ स्थापना एवं पूजन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसी क्रम में 6 जुलाई को देवाधिवास जलाधिवास सहित अन्य पूजन के कार्यक्रम होंगे। 7 जुलाई को महोत्सव का समापन मंदिर प्रांगण में प्रसाद वितरण एवं विशाल भंडारे के साथ किया जाएगा।