बड़वारा के ग्राम केवलारी स्थित शासकीय प्राथमिक शाला भवन सेहरा टोला स्कूल भवन की छत की प्लास्टर की परत गिरने से चार बच्चों को आई चोट, लापरवाही के लिए प्रधानाध्यापक को जारी होगा नोटिस,मामले का बनवाया गया पंचनामा

0

बड़वारा के ग्राम केवलारी स्थित शासकीय प्राथमिक शाला भवन सेहरा टोला स्कूल भवन की छत की प्लास्टर की परत गिरने से चार बच्चों को आई चोट,
लापरवाही के लिए प्रधानाध्यापक को जारी होगा नोटिस,मामले का बनवाया गया पंचनामा


कटनी । जिला परियोजना समन्वयक के.के. डेहरिया ने बताया कि विकासखंड बड़वारा के ग्राम केवलारी स्थित शासकीय प्राथमिक शाला भवन सेहरा टोला स्कूल भवन की छत की प्लास्ट की परत गिरने से चार बच्चों को हल्की चोट आई है। सभी घायल बच्चों को बरही शासकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को घर भेज दिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार कक्षा पहली की छात्रा शुभि और कक्षा दूसरी के छात्र यश, दिव्यांशी और कविता को मामूली चोटें आईं थी। डीपीसी श्री डेहरिया स्वयं बरही अस्पताल पहुंचे और बच्चों के उपचार व्यवस्था का जायजा लिया।
जिला परियोजना समन्वयक द्वारा सेहरा टोला स्कूल भवन की छत के प्लास्टर गिरने के मामले का पंचनामा बनवाया गया है। जिसमें डी पी सी के मुताबिक प्रथम दृष्टया प्रधानाध्यापक की लापरवाही का पता चला है। यह भी बताया गया है कि सभी छात्र पहले स्कूल भवन के मुख्य कक्ष में बैठते थे। लेकिन आज सोमवार को छात्रों को बरामदे में बैठाया गया और बरामदे के ही छत का प्लास्टर गिर गया। इससे छात्रों को मामूली चोट लगीं। जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि प्रधानाध्यापक को लापरवाही के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। सेहरा टोला स्कूल के संबंध में जिला परियोजना समन्वयक द्वारा किया गया पंचनामा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed