ओव्हर लोड कर चूना पत्थर का अवैध परिवहन कर्ता पर जुर्माना

ओव्हर लोड कर चूना पत्थर का अवैध परिवहन कर्ता पर जुर्माना
कटनी।। खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के मामलों पर जिला प्रशासन द्वारा निरंतर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। जिसके परिणामस्वरूप गत दिवस ओव्हर चूना पत्थर का अवैध परिवहन के मामले में जप्त किये गए वाहन से 17 हजार 84 रूपये का जुर्माना जमा कराकर वाहन मुक्त करने की कार्यवाही की गई। जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि विगत 5 जुलाई को ग्राम अमरैया पार कैमोर मे आकस्मिक जांच के दौरान हाईवा वाहन क्रमांक CG 04 PR 6525 से परिवहनकर्ता वाहन चालक, शिवदास लोधी पिता किशोरी लाल लोधी निवासी हरैया मोहल्ला धवैया तहसील विजयराघवगढ एवं वाहन मालिक राजा कंस्ट्रक्शन इक्विपमैंट सुखनंदन लाल निवासी कायाबंधा रायपुर छ.ग. द्वारा 1.37 घनमीटर चूना पत्थर का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर खनिज विभाग द्वारा वाहन जब्त कर मध्यप्रदेश खनिज गौण नियम के तहत कार्यवाही कर जुर्माने की राशि 17 हजार 84 रूपये जमा करनें का सूचना पत्र जारी किया गया। निर्धारित जुर्माना जमा कराकर प्रकरण विधि संगत कार्यवाही हेतु कलेक्टर अवि प्रसाद के समक्ष प्रस्तुत किया गया। राशि जमा कर दिये जाने पर जब्त खनिज, औजार, मशीनरी एवं अन्य सामग्री निर्मुक्त करने के प्रावधान के अंतर्गत जब्त वाहन को मुक्त करने की कार्यवाही की गई।