जिले के शासकीय स्कूलों, छात्रावास एवं आंगनबाड़ी भवनों की वास्ताविक जानकारी उपलब्ध करनें के दिए निर्देश

जिले के शासकीय स्कूलों, छात्रावास एवं आंगनबाड़ी भवनों की वास्ताविक जानकारी उपलब्ध करनें के दिए निर्देश
कटनी।। कलेक्टर अवि प्रसाद ने विगत दिवस ग्राम केवलारी स्थित प्राथमिक शाला भवन की सीलिंग का प्लास्टर टूट कर गिरनें से चोटिल हुए शाला के छात्र-छात्राओं की घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास तथा DPC कटनी को अपने-अपने क्षेत्राधिकार अंतर्गत आने वाले शासकीय विद्यालयों, छात्रावासों एवं आंगनवाड़ी भवनों की जांच करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में संबंधित तीनों अधिकारियों को कटनी जिले के अंतर्गत उनके क्षेत्राधिकार में आने वाले शासकीय विद्यालयों, छात्रावासों एवं आंगनवाड़ी भवनों में जिसमें मरम्मत कराई जा चुकी है की संख्या तथा वर्तमान समय में जीर्ण- शीर्ण तथा जर्जर स्थिति के भवनों की संख्या की जानकारी तीन दिवस में उपलब्ध करनें हेतु निर्देशित किया गया है।