जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में निर्माण एवं विकास कार्यों पर बनी योजना,विकास को लगेंगे पंख

0

जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में निर्माण एवं विकास कार्यों पर बनी योजना,विकास को लगेंगे पंख

कटनी।। जिले भर के ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों की सहूलियत और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आगामी वर्ष हेतु कार्य योजना जिला पंचायत की सामान्य सभा में तैयार कर प्रस्तुत की गई, इससे विकास कार्यों को न केवल पंख लगेंगे बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलने के साथ निर्माण कार्यों को भी गति मिलेगी। जिला पंचायत के सभा कक्ष में सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मेहरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में शामिल कार्य योजना के अनुसार आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 में ग्रामीण क्षेत्रों में 15 वें वित्त आयोग की राशि से निर्माण एवं विकास कार्यों को कराया जाएगा। बैठक में पूर्व की बैठक के पालन प्रतिवेदन के संबंध में सदन को विस्तृत जानकारी दी गई। जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमति सुनीता मेहरा ने जिला पंचायत सभा कक्ष के जीर्णोद्धार के पश्चात आकर्षक साज सज्जा युक्त सभागार का जन प्रतिनिधियों, जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत और अधिकारियों की मौजूदगी में लाल फीता काटकर लोकार्पण किया। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा निर्माण एजेंसी द्वारा अत्याधुनिक सुविधाओं और तकनीक के साथ इसका निर्माण कराया गया है। आयोजित बैठक में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मेहरा, उपाध्यक्ष सर्व अशोक विश्वकर्मा, जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत,अजय कुमार गोंटिया, प्रदीप त्रिपाठी, प्रेमलाल केवट, कविता राय, प्रिया सिंह, सोनू पप्पू मिश्रा, रीना लोधी,माला मौसी, संगीता देवी, जनपद पंचायत अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि, परियोजना अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, और विभागीय शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास,आरईएस, उद्योग और विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed