शहडोल संभाग में फर्जी चिकित्सकों के विरूद्ध करें सख्त कार्यवाही: कमिश्नर

0

अमानक खाद और बीज विक्रेताओं के विरूद्ध करें सख्त कार्यवाही
शहडोल। कमिश्नर बी.एस.जामोद ने संभाग में फर्जी चिकित्सकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। कमिश्नर ने निर्देशित करते हुए कहा है कि ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में फर्जी चिकित्सक लोगों का उपचार कर रहे हैं तथा लोगों से मनमाने तौर पर फीस की वसूली कर रहे हैं। कमिश्नर ने कहा है कि ऐसे सभी फर्जी चिकित्सों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें। कमिश्नर ने सभी मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे सभी फर्जी चिकित्सों के नाम सूचीबद्ध कर कार्यवाही करें।
लोगों को करें जागरूक
कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि शहडोल संभाग के दगना संभावित अड़तीस गांवों में महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अधिकारी कर्मचारी विशेष जागरूकता शिविरों का आयोजन करेंगे तथा दगना की घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि इन विशेष शिविरों में परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, एवं पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास विभाग अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर दगना के प्रति लोगों को जागरूक करेंगें। कमिश्नर ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भी वह समय समय पर दगना प्रथा को समाप्त करने वाले इन विशेष शिविरों में उपस्थित होकर लोगो को दगना जैसी प्रथा को समाप्त करने के लिए जागरूक करेंगें।
सजगता से करें कार्य
कमिश्नर श्री जामोद ने उक्त निर्देश विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में कमिश्नर ने शहडोल संभाग के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह एवं उनका मैदानी अमला सजगता के साथ कार्य करें, बरसात के मौसम में होने वाली मौसमी बीमारियों पर विशेष निगाह रखें तथा ग्रामीण क्षेत्रों में उल्टी दस्त होने की खबरें मिलने पर तत्काल ऐसे क्षेत्रों में स्वास्थ्य टीम भेजकर प्रभावित लोगों को बेहतर से बेहतर उपचार मुहैया कराएं। बैठक में कमिश्नर ने पशु टीकाकरण कार्यक्रम की जिलेवार समीक्षा करते हुए कहा कि संभाग में पशु टीकाकरण का कार्य 31 जुलाई तक पूर्ण कराएं। संभाग में पशुओं को सभी टीके लगाना सुनिश्चित किया जाए। कमिश्नर ने मैदानी पशु चिकित्सको को निर्देश दिए हैं कि वे बरसात के मौसम में पशु धन को होने वाली बीमारियों की सतत रूप से निगरानी रखें।
नकली खाद-बीज बेचने पर करें सख्त कार्यवाही
बैठक में कमिश्नर ने खाद बीज वितरण कार्यक्रम की जिलेवार समीक्षा करते हुए अधिकारियेां को निर्देश दिए कि संभाग में नकली खाद बीज और अमानक स्तर के खाद बीज बेचने वालेां के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें। कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि नकली खाद-बीज की किसानों से शिकायत मिलने पर किसानों की शिकायत को अति गंभीरता से लें तथा नकली खाद बीज बेचने वालों के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही करें। बैठक मे कमिश्नर ने विद्युत वितरण व्यवस्था, जनमन योजना, पौधरोपण कार्यक्रम एवं सहकारिता विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed