बकहो परिषद के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष ने दिखाई मानवता,करंट से मृत व्यक्ति के परिजनों को आपसी सहयोग से दिए 4 लाख नगद
Riport….shubham tiwari
लापरवाही से करंट की चपेट में आया युवक, हुई थी मौत
शहडोल। बकहो में लापरवाही के चलते युवक की स्ट्रीट लाइट पोल पर दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से मौत हो गई, मौत के बाद नाराज परिजनों ने नाराजगी जताते हुए नगरपरिषद की लापरवाही के चलते मौत का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है, मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची अमलाई पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई, वही नगरपरिषद के नगरपालिका सीएमओ प्रभात बरकड़े, अध्यक्ष श्रीमती मौसमी केवट और उपाध्यक्ष वैभव विक्रम सिंह तथा अमलाई थाना प्रभारी जे.पी.शर्मा आदि ने मृतक के परिजनों से भेंट की और उन्हें आपस में सहयोग कर एकत्र की गई 04 लाख की नगद राशि प्रदान की, वहीं परिषद के उपाध्यक्ष विक्रम वैभव ने बताया की हमारी प्राथमिकता शव का पोस्टमार्टम के बाद उसके अंतिम संस्कार एवं परिजनों के मदद की दी, फौरी तौर पर आपस में एकत्र कर चार लाख रुपए की मदद की गई और संबल योजना तथा शासन की अन्य योजनाओं से मृतक के परिवार को आगे भी लाभ दिलाया जायेगा, दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिवार के साथ आज पूरी परिषद खड़ी है।
यह है मामला
अमलाई थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 3 बकहो के रहने वाले चंदन केवट अंग्रेजी शराब दुकान के सामने से रैलिंग पार कर रहा था, इस दौरान वहां लगे स्ट्रीट लाइट में दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से चंदन की मौत हो गई, घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोग मामले की जानकारी अमलाई पुलिस ने नगरपरिषद को दी, मामले की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंचे अमलाई पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है । वहीं इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे अमलाई थाना प्रभारी जे.पी.शर्मा का कहना है कि करंट के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया, मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है।