मोटर सायकल चोरों कों पुलिस ने किया गिरफ्तार.कब्जे से 7 मोटर सायकल जप्त

0

मोटर सायकल चोरों कों पुलिस ने किया गिरफ्तार.कब्जे से 7 मोटर सायकल जप्त


कटनी।। काम्बिंग गश्त के दौरान थाना प्रभारी अनिल यादव के नेतृत्व मे गश्त दौरान थाना बाकल अन्तर्गत ग्राम खुर्शी मोड़ मे दो लड़के बिना नंबर प्लेट की मोटर सायकल लेकर पटोरी, मझगवां तरफ से आते हुए मिले। जिन्हे रोककर नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम मनीष लोधी पिता रामलाल लोधी उम्र 20 साल निवासी गुरजीकला थाना रीठी एवं दूसरे लड़के ने अपना नाम मंजू बर्मन पिता काजू बर्मन उम्र 19 साल निवासी ग्राम पाकर थाना बाकल का होना बताया। जिनसे मोटर सायकल मे नंबर प्लेट न होने व मोटर सायकल के दस्तावेजो के संबंध में पूछताछ की गई। जिनके द्वारा कोई संतोष जनक जवाब न देने पर व दोनो लड़को का आचरण संदिग्ध प्रतीत होने पर दोनो मोटर सायकलो के इंजन नंबर से एम.पी. आर.टी.ओ की साईट पर चेक कर मोटर सायकलो का रंजिस्ट्रेशन नंबर निकाला गया और V.D.P पोर्टल पर चैक करने पर मोटर सायकल चोरी होने की जानकारी मिली। फिर तत्थो के साथ पूछताछ करने पर मनीष लोधी व मंजू बर्मन ने मोटर सायकले चोरी का होना बताया। जिनसे दोनो मोटर सायकले जप्त कर विस्तृत पूछताछ की गई। जिन्होने बताया कि दोनो साथ मिलकर चोरी की कई घटनाओ को अंजाम दिया है। जिसके अन्तर्गत दोनो ने साथ मिलकर रीठी क्षेत्र से 3 मोटर सायकले, कटनी से 2 मोटर सायकले और सिहोरा तथा जबलपुर से 1-1 मोटर सायकले कुल 07 मोटर सायकले चोरी करना स्वीकार किये। जिन्होने इन दोनो मोटर सायकलो के अलावा 5 अन्य मोटर सायकल ग्राम छुरिया मे छुपाकर रखना और सभी मोटर सायकलो को आज रात को बेचने की फिराक मे होना बताये। जिसके बाद मंजू बर्मन एवं मनीष लोधी की निशादेही पर पुलिस ने ग्राम छुरिया से 5 अन्य मोटर सायकल बरामद की गई। इस प्रकार दोनो आरोपियो से कुल 7 नग मोटर सायकल कुल कीमती 4 लाख रूपये की जप्त की गई है। दोनो आरोपियो से पूछताछ जारी है। आरोपियों कों पकड़ने में
थाना प्रभारी अनिल यादव, सउनि बीएम चौधरी, प्रआर
शिवसिंह, अवधेश मिश्रा, नकुल पटेल, जोगेन्द्र तिवारी, आर. सूरलाल उईके, राजभान पटेल, अजय कलमे, अंकित कन्नोजिया, बुद्ध कुमार, इन्द्रभान मर्सकोले की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed