सिद्ध डबरी धाम में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व
सिद्ध डबरी धाम में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व
कटनी।। झिंझरी बड़ागांव स्थित डबरी धाम में गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया । गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर दूर दूर से सैकड़ो श्रद्धालु डबरी धाम पहुंचे। श्रद्धालुओं ने पवित्र डबरी धाम में स्थित सिद्ध बाबा और भगवान के दर्शन कर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। बता दे कि कटनी के झिंझरी बड़ागांव में पवित्र डबरी धाम मौजूद हैं और यहां प्रति वर्ष गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मेला सा लगता है । क्षेत्र और आसपास से बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष और बच्चे पहुंचकर गुरु का आशीर्वाद लेते हैं। डबरी धाम में सिद्ध बाबा के अलावा बजरंग बली और शनिदेव विराजमान हैं । जन सहयोग से भक्तों के द्वारा मंदिर का विकास लगातार किया जा रहा है और लोगों की आस्था दिन प्रतिदिन डबरी धाम के प्रति बढ़ती जा रही है।