कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले लोगो को बक्शा नहीं जाएगा की जाएगी कठोरतम कार्यवाही छपरा सरपंच पर हमला करने वाले तीन आरोपियों पर FIR दर्ज कर भेजा जेल

0

कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले लोगो को बक्शा नहीं जाएगा की जाएगी कठोरतम कार्यवाही
छपरा सरपंच पर हमला करने वाले तीन आरोपियों पर FIR दर्ज कर भेजा जेल

कटनी।। थाना स्लीमनाबाद अंतर्गत ग्राम छपरा में सरपंच नीरज गुप्ता एवं उनके साथियों पर स्थानीय निवासियों द्वारा मंदिर निर्माण सामग्री गिट्टी गिराने की बात को लेकर वाद विवाद करने और क्षेत्र का माहौल खराब करने का प्रयास करने वाले सभी व्यक्तियों रहीस, अकील, कबीर, अजमेरी, इकबाल, सगीर, राजा, मुन्नी बी , फरीदा और हूर बी के विरुद्ध मारपीट, गाली गलौज, धमकी देने पर नए आपराधिक कानून बी एन एस की धारा 115(2), 296,351(3) और 191(2) के तहत की एफआईआर दर्ज की गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देश पर एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद एवं उनकी टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर अत्यंत संवेदनशील तरीके से पूरे प्रकरण को संभालते हुए स्थिति को नियंत्रित किया गया साथ ही माहौल खराब करने वाले व्यक्तियों एवं कानून व्यवस्था को चुनौती देने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों पर तत्काल एफआईआर दर्ज की गई । मौके पर तीन व्यक्तियों अकील, अजमेरी और इकबाल पर प्रतिबंधात्मक निवारण कार्यवाही करते हुए धारा 170 बी एन एस एस के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट रूप से कहा है कि क्षेत्र का माहौल बिगड़ने वाले तत्वों और कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले लोगो को बक्शा नहीं जाएगा और कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed