विधायक संजय पाठक की पहल पर बरही–मैहर मार्ग पर बंद पड़े पुल पर ऑटो, ई रिक्शा जैसे छोटे वाहनों का होगा आवागमन प्रारम्भ बीमार,गर्भवती महिलाओं, विद्यार्थियों सहित आम जनता को मिलेगा लाभ
विधायक संजय पाठक की पहल पर बरही–मैहर मार्ग पर बंद पड़े पुल पर ऑटो, ई रिक्शा जैसे छोटे वाहनों का होगा आवागमन प्रारम्भ बीमार,गर्भवती महिलाओं, विद्यार्थियों सहित आम जनता को मिलेगा लाभ
कटनी।। विजयराघवगढ़ विधानसभा के बरही मैहर मार्ग पर महानदी पर बने पुल के क्षतिग्रस्त होने से बीमार, गर्भवती महिलाओं,विद्यार्थियों सहित आम जनता को आने जाने में होने वाली परेशानी को देखकर क्षेत्रीय विधायक संजय पाठक ने कलेक्टर अवि प्रसाद के माध्यम से ऑटो, ई रिक्शा जैसे छोटे वाहनों को पुल की मरम्मत हो जाने तक निकलने की अनुमति देने हेतु पत्र लिख अनुमति देने को कहा था। इस पत्र के आधार पर बाण सागर बांध परियोजना के कार्यपालन यंत्री द्वारा अभियंता लोक निर्माण विभाग सेतु द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर छोटे वाहनों के खोलने पर सहमति बन गई है। जल्द ही पुल को जनता के लिए छोटे ऑटो, ई रिक्शा जैसे छोटे वाहनों खोला जा सकता है। यहां ये जानना जरूरी है कि छोटी महानदी है पर बने पुल के पियर क्रमांक 10 डेक स्लैब के केंटिलीवर भाग में डिफ्लेक्शन होने भारी वाहनों के गुजरने से पुल में अधिक कम्पन हो रहा था वाहनों को आवाजाही से दुर्घटना की संभावना को देखते हुए दो वर्षो से पुल पर शासन द्वारा आवागमन प्रतिबंधित कर बंद कर दिया गया है। पुल बंद होने से इस क्षेत्र के आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता रहा है। उन्हें किसी भी कारण से एक तरफ से दूसरी तरफ बीमारी या हार्ट अटैक, सांप काटने जैसी की परिस्थिति, गर्भवती महिलाओं को हॉस्पिटल जाने के लिए बरही के हॉस्पिटल जाने में बंजारी घूमते हुए अतिरिक्त 40 किलोमीटर की अधिक दूरी तय करनी पड़ती रही है इससे न केवल उनका समय बर्बाद,बल्कि अतिरिक्त ईंधन खर्च से उनकी जेब पर भी असर को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक ने पहल की थी इसके अलावा विधानसभा में भी पुल की जल्द। से जल्द तीसरी बार निकले टैंडर को पूरा करते हुए पुल की मरम्मत का मुद्दा भी उठाया था। छोटे वाहनों के लिए पुल प्रारंभ होने की खबर से बरही नगर परिषद अध्यक्ष श्री पीयूष अग्रवाल,जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुधा कोल, श्रीमती सुधा जायसवाल,उपाध्यक्ष उदयराज सिंह, रंगलाल पटेल, सतीश तिवारी, राजेश गर्ग, डारेश्वर पाठक, मोहन सिंह गौड़,मंडल अध्यक्ष केशव यादव, मनीष मिश्रा, शिवगोपाल चतुर्वेदी,प्रमोद सोनी, जयवंत सिंह सहित क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक संजय पाठक का आभार व्यक्त किया है।