कुँए में जहरीली गैस का रिसाव, 4 लोग कुँए के अंदर, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर
![](https://halehulchal.in/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240725-WA0028.jpg)
कुँए में जहरीली गैस का रिसाव, 4 लोग कुँए के अंदर, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर
कटनी। NKJ थाना अंतर्गत जुहली गाँव के नादन हार में जुहली निवासी संजय दुबे के खेत मे गहरा कुआं खुदा हुआ है जिसमे संजय के भाई रामकुमार दुबे, निखिल दुबे कुँए में सबमर्शियल डालने अंदर उतरे इसी दौरान गैस का रिसाव होने से दोनों कुँए में ही बेहोश हो गए। जिसके बाद देवेंद्र कुशवाहा कुँए मे उतरा वह भी बेहोश हो गया फिर पिंटू कुशवाहा कुँए उतरा वह भी कुँए में ही बेहोश हो गया। घटना की जानकारी गांव मे जंगल मे लगी आग की तरह फैल गईं जिसकी सूचना लगने के बाद एनकेजे पुलिस, क्षेत्रीय विधायक संदीप श्री प्रसाद जायसवाल, एसडीएम प्रदीप मिश्रा मोके पर पहुंचें। जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शरू किया गया। चारों युवक कुँए के अंदर पड़े हुए है। प्रसासन के द्वारा एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई. मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ,अपर कलेक्टर, रेस्कयू टीम उमरिया कोल माइंस व जबलपुर की टीम रवाना हो चुकी है। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा है। पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।