श्रावण सोमवार को रुद्रगंगा आश्रम में नर्मदा जी की मूर्ति होंगी विराजमान ।
गिरीश राठौर
अमरकंटक संत मंडल ने बैठक आहूत कर लिए अनेक निर्णय ।
अमरकंटक/ मां नर्मदा जी उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक के संत मंडल ने 28 जुलाई दिन रविवार के शाम पांच बजे शांतिकुटी आश्रम के सत्संग हाल में संतो की एक बैठक आहूत की गई जिसमे अनेक निर्णय लिए गए । अमरकंटक संत मंडल के अध्यक्ष स्वामी श्रीमहंत रामभूषण दास जी महाराज , सचिव स्वामी लवलीन जी महाराज , कोषाध्यक्ष स्वामी धर्मानंद जी महाराज आदि प्रमुख लोगो की उपस्थिति में यह मुख्य निर्णय लिया गया की रुद्रगंगा स्थल पर जो प्रतिष्ठित पुरानी काले पत्थर की मां नर्मदा जी की मूर्ति को फॉरेस्ट विभाग द्वारा कुछ माह पूर्व आश्रम अतिक्रमण के नाम पर अचानक दलबल के साथ सुबह पहुंची टीम ने वर्षो पुराना बना आश्रम को हटाने का कार्य करते समय मां नर्मदा जी की प्राणप्रतिष्ठित मूर्ति भी खंडित हो गई थी ।
जिसे विभाग द्वारा नई मूर्ति बनवाकर मांगवाया गया है । कल यानि श्रावण मास के दूसरे सोमवार को मां नर्मदा जी की नई मूर्ति को रुद्रगंगा स्थित फक्कड़ बाबा आश्रम में संतो और भक्तों की उपस्थिति में विराजमान कराया जायेगा । माता जी की प्राणप्रतिष्ठा शुभलग्न या शुभ मुहूर्त पर आगे विधि विधान पूर्वक किया जाएगा । संतो ने विचार विमर्श के दौरान अमरकंटक संत मंडल द्वारा वृहद वृक्षा रोपण कार्य किया जा रहा है उसमे सभी की उपस्थिति और सौहाद्रता बनी रहे । बैठक में अन्य सामिल स्वामी नागा बाबा , स्वामी राजेश आजाद , ब्रम्हचारी प्रवीण जी , पंडित धनेश द्विवेदी , मारकंडे आश्रम से शास्त्री रामनरेश , मृत्युंजय आश्रम से योगेश दुबे , दिनेश साहू , शिव खैरवार , पत्रकार उमाशंकर पांडे , श्रवण उपाध्याय आदि ।
अमरकंटक / श्रवण उपाध्याय