18 महीनो तक पुलिस लगातार कर रही थी सर्च,आखिरकार मोबाइल ऑन हुआ तो की कार्यवाही
(शुभम तिवारी)
शहडोल। 26 दिसंबर 2022 को जब जिले के अमलाई थाना क्षेत्र की महिला ने जब ब्योहारी थाने में पर्स खोने और उस पर्स में एक मोबाइल तथा सोने चांदी के जेवरात,नकदी कुल मिलाकर ढाई लाख की शिकायत दी तो सहसा थाने में बैठे पुलिसवाले को यह रिपोर्ट झूठी लगी,उसे इस बात का यकीन नही हो रहा था की ढाई लाख के जेवरात और नकदी इस महिला के पास हो भी सकते है,बावजूद इसके महिला की शिकायत ली गई और महिला के बताए मोबाइल और उसके नंबर की जांच शुरू कर दी गई,बीते दिवसों में मुख्यालय की साइबर शाखा से महिला के नंबर चालू होने पर उसे ट्रैक के दौरान पकड़ा गया, भले ही फरियादी महिला और उसका परिवार अब खोया हुआ पर्स,नकदी और सोने के जेवरात वापस मिलने की आस खत्म कर चुका था लेकिन पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन में शहडोल पुलिस का सायबर अमला और ब्यौहारी थाने की पुलिस लगातर बीते 18 से अधिक महीनो से इस शिकायत पर लगातार काम कर रही थी।
डेढ़ साल पूर्व खोया सोने के जेवरात, मोबाईल सहित पर्स को ब्यौहारी पुलिस द्वारा जब वापस दिलाया जेवरात मोबाईल सहित पर्स कीमती करीब 250000 रू. पाकर फरियादिया एवं उसके परिवार की खुशी का ठिकाना नही रहा।
घटना लगभग डेढ़ साल पहले 26 दिसंबर 2022 की है, फरियादिया सकीला बानो पति अफजल खान उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम धनपुरी थाना अमलाई जिला शहडोल की थाना उपस्थित आकर सूचना दी कि आज चुंगी नाका ब्यौहारी से अपने मायके ग्राम खैरा के लिये आटो मे बैठकर जाते समय मेरा एक लेडीज पर्स जिसमे सोने की मनचली, सोने की बेंदी, सोने का कान का झुमका, सोने कामंगलसूत्र व वीवो कम्पनी का मोबाईल एवं 3000 नगदी रकम थी जो रास्ते मे कहीं गिर गया है । ब्यौहारी पुलिस द्वारा उक्त सूचना को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल मोबाईल की सम्पूर्ण जानकारी सायबर सेल शहडोल भेजी गई एवं सायबर सेल के माध्यम से उस पर लगातार नजर बनाये रखा गया जो करीब डेढ़ साल बाद गुम हुआ मोबाईल की लोकेशन ग्राम खैरा मे प्राप्त हुई जो मोबाईल उपयोगकर्ता पुष्पा यादव पति रामभजन यादव निवासी ग्राम खैरा थाना पपौंध से पूछताछ की गई जिसमे उसके द्वारा करीबन डेढ़ वर्ष पहले ग्राम जमोड़ी के आम रास्ते मे एक लेडीज पर्स गिरा हुआ पाना तथा उस पर्स मे सोने की मनचली, सोने की बेंदी, सोने का कान का झुमका, सोने का मंगलसूत्र व वीवो कम्पनी का मोबाईल एवं 3000 नगदी रखा हुआ मिलना बतायी, जिससे सभी खोया हुआ समान को बरामद कर फरियादिया को बुलवाकर पहचान करवाकर फरियादिया को सुपुर्द किया गया ।
ब्यौहारी पुलिस द्वारा सायबर सेल शहडोल की सहायता से लगातार प्रयास एवं कड़ी मेहनत कर फरियादिया का खोया हुआ एक सोने की मनचली, सोने की बेंदी, सोने का कान का झुमका, सोने कामंगलसूत्र व वीवो कम्पनी का मोबाईल एवं 3000 नगदी कुल कीमती 2,50,000 रू. का सामान फरियादिया को वापस दिलाया गया जिससे फरियादिया एवं उसके परिवार के मायूस चेहरे पर पुनः मुस्कान आयी ।
उक्त सराहनीय कार्य पुलिस आधीक्षक कुमार प्रतीक के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी ब्यौहारी निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक विजेन्द्र मिश्रा, कपिल कांत तिवारी, प्रधान आरक्षक नारेन्द्र उपाध्याय, ललिता पटेल, आरक्षक पुष्पेन्द्र सिंह, संजय द्विवेदी, अमृत यादव, गंगासागर गुप्ता एवं सत्यप्रकाश मिश्रा सायबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।