महिला की शिकायत पर पुलिस ने लिया संज्ञान. आरोपी कों किया गिरफ्तार भेजा जेल
महिला की शिकायत पर पुलिस ने लिया संज्ञान. आरोपी कों किया गिरफ्तार भेजा जेल
कटनी। माधव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमीरगंज मे रहने वाली एक 30 वर्षीय महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर पड़ोस के ही एक युवक पर अश्लील मैसेज सहित छेड़खानी करने के साथ.साथ मे रहने क़े लिए दबाव बनाया जा रहा है। आरोपी युवक के द्वारा महिला कों लगभग एक माह से महिला प्रताड़ित किया जा रहा है जिसकी शिकायत पहले माधव नगर थाने मे की गईं परंतु कठोर कार्यवाही ना होने पर महिला के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे अपनी शिकायत दर्ज कराई गई जिस पर तत्काल संज्ञान लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कार्यवाही करते हुए आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। इस संबंध मे जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला प्रीति श्रीवास्तव उर्फ पूजा श्रीवास्तव 30 वर्ष ने जानकारी मे बताया कि वह अपने पति अमित श्रीवास्तव के साथ अमीरगंज में रहती है. पड़ोस में रहने वाला आबिद शेख मंसूरी नामक युवक उम्र लगभग 39 वर्षीय के द्वारा लगातार प्रताड़ित कर रहा है। महिला ने आरोप लगाया है कि युवक के द्वारा असलील मैसेज के साथ छेड़खानी भी की जाती है जिससे महिला परेशान है. साथ ही पति और बच्चों को मरवा देने की धमकी भी युवक के द्वारा दी जाती है. पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर उक्त व्यक्ति पर कठोर कार्यवाही करने की मदद मांगी. जिस पर कार्यवाही करतें हुए पुलिस ने युवक कों गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करतें हुए जेल भेज दिया।