संत कंवरराम वार्ड में 33 लाख की लागत से बनेगी सीसी रोड हुआ भूमिपूजन
संत कंवरराम वार्ड में 33 लाख की लागत से बनेगी सीसी रोड हुआ भूमिपूजन
कटनी।। संत कंवरराम वार्ड के स्थानीय जनों की वर्षों की माँग को पूरा करते हुए महापौर ने एक और विकास कार्य की सौग़ात दी है। महापौर सूरी द्वारा संतकवर राम वार्ड में लगभग 33 लाख की लागत से जयराम गुरनानी से तालाब तक बनने जा रही सीसी रोड का भूमिपूजन वार्ड के वरिष्ठ नागरिक से कराते हुए वार्ड वासियों को शुभकामनाएँ दी। वार्ड वासियों में वर्षों की माँग को पूरा होते देख महापौर सूरी को पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया। इस दौरान निगमाध्यक्ष मनीष पाठक स्थानीय पार्षद ,पूर्व विकास प्राधिकरण अध्यक्ष पीतांबर टोपनानी सहित समस्त पार्षद एमआईसी सदस्यों सहित स्थानीय जनों की उपस्थिति रही।