अपराधों की समीक्षा बैठक का आयोजित , पुलिस अधीक्षक ने अपराधों के निकाल, कानून व्यवस्था के संबंध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अपराधों की समीक्षा बैठक का आयोजित , पुलिस अधीक्षक ने अपराधों के निकाल, कानून व्यवस्था के संबंध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश
कटनी।। कंट्रोल रूम में पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों, जिला अभियोजन अधिकारी, सहायक अभियोजन अधिकारी एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी सहित संबंधित न्यायालय कोर्ट के मुंशीयों व थाना के कोर्ट मोहर्रिरो की बैठक आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने चिन्हित एवं जघन्य अपराध प्रकरणों के निराकरण, प्रकरणों की वर्तमान स्थिति तथा अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु की जा रही कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन की मंशा है कि गंभीर श्रेणी के अपराधों में अपराधियों को किसी तरह से भी राहत नहीं मिले। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा हो। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा समंस, वारंट एवं चिन्हित प्रकरणों के संबंध में दिशा निर्देश दिए जिनमें जिला अभियोजन अधिकारी से समन्वय स्थापित करें ताकि उक्त प्रकरणों की प्रगति समीक्षा निरंतर हो सके। थाना प्रभारी सुनिश्चित करे कि फरियादी व सक्षियो में किसी भी प्रकार का भय व्याप्त न रहे। चिन्हित अपराधों के सभी साक्षी समय पर कथन देने हेतु न्यायालय में उपस्थित हो। विवेचना में लंबित चिन्हित अपराधों की विवेचना समय सीमा में पूर्ण कर माननीय न्यायालय में चालान पेश करावे माननीय न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तार,स्थाई,फरारी वारंटो की तामीली के लिए निर्देशित किया। सी.एम. हेल्पलाइन की शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही प्रभावी ढंग से कराए जाने हेतु निर्देशित किया। महिला संबंधी व पॉक्सो एक्ट संबंधी अपराध एवं एससी,एसटी संबंधी अपराधो की विवेचना समय सीमा में पूर्ण कर माननीय न्यायालय में चालान पेश करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।