संजय पाठक प्रत्यायुक्त विधान समिति के सभापति बने विधानसभा की 11 समितियों का गठनः विस अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने किया गठन
संजय पाठक प्रत्यायुक्त विधान समिति के सभापति बने
विधानसभा की 11 समितियों का गठनः विस अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने किया गठन
कटनी।। मध्यप्रदेश विधानसभा की 11 समितियों का गठन कर दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने इसका गठन किया है। विजयराघवगढ़ से 5 बार से विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक को प्रत्यायुक्त विधान समिति जैसी महत्वपूर्ण समिति का सभापति बनाया गया है । 11 सदस्यी इस समिति में 10 अन्य विधायकों को सदस्य बनाया गया है। इससे पूर्व 5 अगस्त को बनी 6 समितियों में लोख लेखा समिति में भी श्री पाठक को निर्वाचित सदस्य बनाया गया था। विधानसभा की प्रत्यायुक्त विधान समिति सरकार से सम्पर्क स्थापित कर इस बात को देखेगी कि संविधान द्वारा प्रदत्त या विधान मंडल द्वारा पारित अधिनियम के अंतर्गत विनियम, नियम, उप-नियम और उप-विधि बनाने का जो प्रावधान है, उसका पालन छह माह के अन्दर किया जाए अन्यथा प्रत्यायुक्त विधान समिति पारित अधिनियम के अंतर्गत छह माह के अन्दर विनियम, नियम, उप-नियम और उप-विधि के न बनने के संबंध में सदन को प्रतिवेदित करेगी। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा गठित 11 समितियों में याचिका एवं अभ्यावेदन समिति, प्रत्यायुक्त विधान समिति, शासकीय आश्वासनों संबंधी समिति, नियम समिति, पुस्तकालय, अनुसंधान एवं संदर्भ समिति, महिला एवं बाल कल्याण समिति, पटल पर रखे गए पत्रों का परीक्षण करने संबंधी समिति, प्रश्न एवं संदर्भ समिति, आचरण समिति, कृषि विकास समिति, सदस्यों के शिष्टाचार एवं सम्मान अनुरक्षण समिति है।