पश्चिम बंगाल की घटना के विरोध मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रदर्शन:कहा महिला डॉक्टर से हैवानियत के बाद हत्या के मामले में दोषियों को बचाने का प्रयास कर रही पश्चिम बंगाल की सरकार
पश्चिम बंगाल की घटना के विरोध मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रदर्शन:कहा महिला डॉक्टर से हैवानियत के बाद हत्या के मामले में दोषियों को बचाने का प्रयास कर रही पश्चिम बंगाल की सरकार
कटनी।। KATNI में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मिशन चौक में मेडिकल के स्टूडेंट के साथ पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ एबीवीपी ने मोर्चा खोल दिया है। पीड़िता को न्याय दिलाने हेतु हाथों मे स्लोगन लिखी तख्तीयों एवं We Want Justice के लिये एक साथ आक्रोश प्रदर्शन किया गया। ABVP के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन भी सौंपा है। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक महिला डॉक्टर से हैवानियत के बाद हत्या के मामले में दोषियों को बचाने का आरोप लगाते पश्चिम बंगाल की सरकार तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री का पुतला दहन भी किया। ज्ञापन सौंपते हुए बताया की पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना सामने आई है। इसकी आग अब पूरे देश में फैल रही इस घटना को लेकर जगह जगह प्रदर्शन भी सामने आने लगे हैं।
ABVP के पदाधिकारी वा मेडिकल के स्टूडेंट एक साथ होकर इस घटना को लेकर दुख जताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।