माधवनगर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी में लिप्त महिला कों किया गिरफ्तार की बड़ी कार्यवाही

0

माधवनगर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी में लिप्त महिला कों किया गिरफ्तार की बड़ी कार्यवाही
कटनी।। थाना माधवनगर पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी में लिप्त एक महिला को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी माधव नगर अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में की गई। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 27/08/2024 को थाना माधवनगर की पुलिस टीम शांति नगर क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला स्कूटी क्रमांक MP21ZB8304 पर अवैध शराब लेकर आ रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए शांति नगर स्थित राजू माखीजा के घर के पास संदिग्ध स्कूटी को रोका। महिला पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगी, परंतु पुलिस टीम ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा।
पूछताछ में महिला ने नाम सोनम चांदवानी, पति स्व. राजेश चांदवानी, उम्र 27 वर्ष, निवासी रॉबर्ट लाइन, थाना माधवनगर बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक काले रंग के HP कंपनी के पिट्ठू बैग में 50 पाव लाल मसाला शराब कीमत 5000 रुपये और एक वर्गमैन स्कूटी क्र. MP21ZB8304 कीमत 70000 रुपये बरामद की गई। महिला के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। अपराध धारा का संज्ञान लेते हुए, महिला को धारा 35(3) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत सूचना पत्र देकर माननीय न्यायालय में उपस्थित होने हेतु पाबंद किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर के निर्देशन में प्रधान आरक्षक शोभनाथ शर्मा, आरक्षक भानु, रणविजय, पंकज, अनूप और लोकेंद्र सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed