खनिज माफिया का आतंक, पांच को किया रक्तरंजित, पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर निकाली बारात
शहडोल। गुरूवार की देर रात जिले के देवलोंद थाना अंतर्गत ग्राम सुखाड़ में रेत का अवैध उत्खनन करने वाले बदमाशों के गिरोह ने खूनी खेल-खेला, हथियार बंद बदमाशों ने रेत की अवैध निकासी की जांच के लिए शासन द्वारा चिन्हित सहकार ग्लोबल के नाके पर तैनात कर्मचारियों को रक्तरंजित कर दिया। पीडि़तों ने बताया कि 2 दर्जन से अधिक बदमाश बंदूक, डंडा और अन्य हथियार लेकर पहुंचे थे, घटना रात 11:30 के आस-पास की बताई गई है। शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध कायम कर बदमाशों की तलाश शुरू की और दो बदमाशों को गिरफ्तार भी कर लिया है। शुक्रवार की शाम बदमाशों को हथकड़ी लगाकर बाजार में निकाला गया।
यह कह रहे पीडि़त
सहकार ग्लोबल कंपनी के कारिंदे व फरियादी जितेन्द्र सिंह राजावात पिता बुद्धू सिंह निवासी दुर्गा नगर भिण्ड को घटना के बाद मेडिकल कॉलेज शहडोल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, पीडि़त ने बताया कि रात 11:30 के आस-पास वो तथा उसके चार अन्य सहकर्मी नाके पर थे, इसी दौरान अवैध रेत से लदा वाहन निकला, रोकने पर बदमाशों ने बहस शुरू की और थोड़ी देर में वह बड़ी संख्या में पहुंच गये, उनके हाथों में लाठी-डंडे और बंदूक आदि थी, पांचों के साथ गंभीर रूप से मारपीट की गई, घटना के बाद पीडि़तों को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, वहीं बदमाशों की तलाश भी शुरू कर दी।
12 घंटो के भीतर 2 पकड़ाये, अन्य फरार
देवलोंद थाना प्रभारी डी.के. दाहिया ने बताया कि देर रात ही जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देश पर बल मौके पर पहुंच गया था, 12 नामजद आरोपियों के साथ ही कुल 25 पर बीएनएस की धारा 296, 115 (2), 351 (3), 191 (1), (2), (3), 324 (5) के तहत अपराध कायम कर लिया गया है। वहीं शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों पर बलवा करने के साथ ही संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज है।