पुलिस उप महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कंट्रोल रूम में लंबित मामलों की समीक्षा एवं अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु ली क्राइम मीटिंग कटनी।।

0

पुलिस उप महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कंट्रोल रूम में लंबित मामलों की समीक्षा एवं अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु ली क्राइम मीटिंग


कटनी।। पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर तुषारकांत विद्यार्थी एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में लंबित मामलों की समीक्षा एवं अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु क्राइम मीटिंग ली गईं।मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, अनुविभागीय अधिकारीगण एवं थाना प्रभारीगण उपस्थित रहें। इस मीटिंग के दौरान जिला बदर एवम् आदतन आरोपियों की बेल निरस्तीकरण, अवैध शराब, अवैध हथियार, अवैध वसूली, जुँआ, सट्टा, गुंडे बदमाश, गौ हत्या एवं तस्करी के आरोपी, गैर जमानती अपराधों के आरोपियों को जेल निरुद्ध करने हेतु सख्त निर्देश दिए गए। पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर तुषारकांत विद्यार्थी एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा लंबित मामलों की समीक्षा, अपराधों के त्वरित निराकरण, असामाजिक तत्वों, गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवम् जिले की शांति व कानून व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु पुलिस कंट्रोल रूम कटनी में मीटिंग ली गई। उक्त मीटिंग में ग्रामीण अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी तथा थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे। पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज द्वारा सादगी एवं शांतिपूर्ण तरीके से आगामी त्यौहारों, जुलूस समारोह में सुरक्षा, कानून व्यवस्था, शहर में यातायात व्यवस्था सुगम रूप से बनाए रखने हेतु व्यापक निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाईन, सी.सी.टी.एन.एस, संपत्ति संबंधी अपराध, नकबजनी, चोरी, वाहन चोरी, महिला संबंधी अपराधों का समय पर निराकरण करने के साथ ही साथ थाना क्षेत्र के गुंडे, बदमाशों, जिलाबदर, हिस्ट्रीशीटर पर सतत निगाह रखते हुए उनकी सक्रियता पाए जाने पर विधिवत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने, आदतन आरोपियों की जमानत निरस्तीकरण, गुम बालक/बालिका की दस्तयाबी, वारंट तमीली एवं असामाजिक गतिविधियों जैसे अवैध शराब व मादक पदार्थों की बिक्री,अवैध आर्म्स, जुआ, सट्टा, गौ वंश के खिलाफ संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध माफिया अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही कर उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के संबंध में भी सख्त निर्देश दिये थे। डीआईजी ने कहा कि थाने में कोई पीडित अपने आपको असहाय समझ कर आता है, उसकी अपेक्षा होती है कि जो भी कानूनी प्रावधानो के तहत कार्यवाही बनती है की जाये, आपका भी दायित्व बनाता है कि उसे सौहाद्रपूर्ण माहौल दे तथा पीडित की समस्या को ध्यान से शालीनता पूर्वक सुनें और तत्काल विधिसम्मत कार्यवाही करते हुये उसे राहत पहुंचायें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए स्पष्ट कहा कि आपकी कार्यवाही से आम आम नागरिकों में पुलिस के प्रति सुरक्षा का भाव हो तथा असमाजिक तत्वों, गुण्डे बदमाशों में पुलिस का खौफ होना चाहिये। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने उपस्थित सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में सक्रिय अपराधियों को चिन्हित कर लगातार उन पर नजर रखने संबधी पूर्व में दिए गए निर्देशों की भी समीक्षा की। जिला बदर आरोपियों को थाना प्रभारी व बीट प्रभारी द्वारा नियमित चैकिंग की हिदायत दी, चेक करने पर यदि आरोपियों की उपस्थिति पाई जाती है तो पाबंद अधिकारी/कर्मचारी पर अनुशासनिक कार्यवाही किये जाने संबंधी निर्देश जारी किए । सभी थाना प्रभारीगण को मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी नियमों के अनुपालन में धार्मिक/सार्वजनिक स्थल पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों का निर्धारित सीमा में होना एवम् खुले में मांस विक्रेताओं के ख़िलाफ़ व ऐसे ऑटो/ई रिक्शा चालक जो अवैध वसूली करते है उन पर लगातार कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। अंततः अपराधों एवं अपराधियों पर नियंत्रण तथा समुचित कानून व्यवस्था सुनिश्चित कर नागरिकों को सुरक्षित, शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण निर्मित करने पर आज की यह मीटिंग केंद्रित रही।
क्राइम मीटिंग के पश्चात को डीआईजी श्री विद्यार्थी ने दरमियानी रात्रि में कोतवाली थाना और कुठला थाने का वार्षिक निरीक्षण किया । कटनी में रात्रि विश्राम के पश्चात पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज तुषारकांत विद्यार्थी के द्वारा जिला8 कटनी में प्रस्तावित दो दिवसीय निरीक्षण में दूसरे दिन मंगलवार को थाना स्लीमनाबाद का निरीक्षण किया गया जहां अपराधियों के विरुद्ध जीरोटॉलरेंस की नीति के तहत काम करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *