मूर्ति निर्माण एवं विसर्जन संबंधी जनजागृति कार्यशाला का आयोजन

0
शहडोल। मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय  द्वारा मूर्ति निर्माण व विसर्जन संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज 04.सितंबर  को कार्यालय के सोनांचल सभागार में किया गया। कार्यशाला का आरंभ क्षेत्रीय अधिकारी मुकेश श्रीवास्तव द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ए.के. दुबे प्रयोगशाला प्रभारी द्वारा किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ. मनीषा शुक्ला को क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया, क्षेत्रीय अधिकारी मुकेश श्रीवास्तव का स्वागत पुष्पगुच्छ के साथ कनिष्ठ वैज्ञानिक  बी.एम. पटेल द्वारा किया गया। साथ ही नगर पालिका परिषद शहडोल के  मोतीलाल सिंह स्वच्छता निरीक्षक का स्वागत पुष्पगुच्छ के साथ कार्यालय के वैज्ञानिक डॉ. ए. के. दुबे द्वारा किया गया। साथ ही कार्यालय में स्थानीय मूर्तिकारों को आंमत्रित कर पुष्पगुच्छो से स्वागत किया गया जिनकी उपस्थिति शत-प्रतिशत रही। कार्यशाला के आरंभ में क्षेत्रीय अधिकारी मुकेश श्रीवास्तव द्वारा मूर्ति निर्माण एवं विसर्जन हेतु बोर्ड मुख्यालय से प्राप्त दिशानिर्देशों (गाईडलाइन्स) पर विस्तृत जानकारी उपस्थित अतिथिओं को प्रदान की गई।कार्यशाला की अगली कड़ी में कार्यालय के प्रयोगशाला प्रभारी डॉ. ए.के. दुबे द्वारा विषयानुक्रम में बोर्ड के दायित्वों एवं अपेक्षित कार्यवाही की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अगली कड़ी में क्षेत्रीय कार्यालय के उपयंत्री श्रेयस पाण्डेय द्वारा मूर्ति निर्माण एवं विसर्जन के संबंध में तकनीकी प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यशाला में उपस्थित मुख्य अतिथि डॉ. मनीषा शुक्ला असिस्टेंट प्रोफेसर पंडित शम्भुनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल द्वारा मूर्ति निर्माण एवं विसर्जन के विषय पर प्राकृतिक रंगों का उपयोग एवं मिट्टी की मूर्तियों के निर्माण एवं आकार के संबंध में विस्तृत व्याख्यान दिया गया। कार्याशाला में अगली कड़ी के रूप में  इंद्रभान मिश्रा द्वारा मूर्ति निर्माण एवं विसर्जन के आध्यात्मिक एवं धार्मिक भावनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला गया साथ क्षेत्रीय अधिकारी मुकेश श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित अतिथियों को शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन्स के विषय पर शपथ दिलाई गई। कार्यशाला का समापन कार्यालय के  विश्वनाथ वर्मा (लिपिक) द्वारा विभिन्न विषयों (जैसे- प्लास्टिक, बैटरी,ई-वेस्ट) पर एवं आपेक्षित कार्यवाही का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करते हुये कार्यशाला का समापन मुख्य अतिथि की अनुमति उपरांत किया गया।
कार्यशाला में कार्यालय के  अशोक शर्मा, विजयशंकर पाठक, राजेश सिंह, ललिता मरावी, कमलेश अहिरवार, सुभाष कुमार निगम, बालेन्द्र सिंह, कामता बैगा, मोतीलाल पटेल, शालिनी जैसवाल, जया कुशवाहा, तुलसीदास महरा एवं समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed