ब्लड बैंक में हो रही समस्याओं के लिए समाजसेवी ग्रुप सदस्यों ने सिविल सर्जन से की मुलाकात
ब्लड बैंक में हो रही समस्याओं के लिए समाजसेवी ग्रुप सदस्यों ने सिविल सर्जन से की मुलाकात
कटनी।। वर्तमान में ब्लड बैंक की दैनिक स्थिति जीरो चल रही है जिला चिकित्सालय के कुछ ड्यूटी डॉक्टर द्वारा मरीजों के लिए स्टॉक फ्री लिख कर दे दिया जाता है जबकि देखा गया है की उनके परिवार में एक्सचेंज में ब्लड देने के लिए लोग सक्षम रहते है स्टॉक फ्री लिखा होने के कारण ब्लड बैंक के कर्मचारी को ब्लड देना पड़ता है. जिस वजह से ब्लड बैंक में ब्लड के अभाव की स्थिति निर्मित होती जा रही है। जिससे ब्लड डोनर संस्था पर दिन पर दिन ब्लड रिक्वायरमेंट का भार बढ़ता जा रहा है जिस वजह से डोनर पैक होते जा रहे है। सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा ब्लड स्टॉक फ्री ज्यादा इश्यू होने के कारण ब्लड डोनर संस्था मदद करने में असमर्थ है और इस मनमाने रवैया के कारण हमारी संस्था हड़ताल कर रही है जब तक इस विषय में सुधार नही किया जाता है। वर्तमान में संस्था सिर्फ थैलीसीमिया बच्चे और आपातकालीन स्थिति में आने वाले मरीज के लिए ही काम करेगी अन्य किसी केस में संस्था के डोनर नही जायेंगे। ज्ञापन देने के दौरान कटनी ब्लड डोनर वेलफेयर सोसायटी मिलन ब्लड डोनर ग्रुप साईं ब्लड डोनर ग्रुप संस्था से टीनू सचदेवा,अखिलेश पुरवार,अमित तीर्थानी,रौनक खंडेलवाल,मनोज द्विवेदी,राज सोनी शिवा सैनी वीरभान सितपल आशुतोष मिश्रा आदि उपस्थित रहे।