अराजकता फैला रहे ई रिक्शा एवम ऑटो चालकों के विरुद्ध बस स्टैंड चौंकी प्रभारी ने की कार्यवाही जांचे दस्तावेज
अराजकता फैला रहे ई रिक्शा एवम ऑटो चालकों के विरुद्ध बस स्टैंड चौंकी प्रभारी ने की कार्यवाही जांचे दस्तावेज
कटनी। ऑटो चालकों की अराजकता के सामने पुलिस प्रशासन ने कार्यवाही का डंडा चलाया है। पूरे दिन मुख्य चौराहे के आसपास इनका जमावड़ा लगा रहने से आम नागरिकों को परेशानी होती है। साथ ही निकलने वाले बड़े वाहन भी जाम में फंसे रहते हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में बस स्टैंड चौंकी प्रभारी अंकित मिश्रा ने बस स्टैंड में अराजकता फैला रहे ई रिक्शा एवम ऑटो चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की है। सड़क पर सामूहिक रूप से खड़े ऑटो के कारण आने जाने में हो रही यात्रियों को परेशानी को देखते हुए चौंकी प्रभारी ने करीब एक दर्जन ऑटो चालकों के दस्तावेजों की जांच की और उन्हें यातायात नियमों के साथ चलने की हिदायत दी। उनके साथ सहायक उप निरीक्षक शशि भूषण दुबे सहित चौंकी स्टाफ मौजूद रहा।