दुर्घटना से जनहानि होने की संभावना पर पुलिस ने NH 30 हाईवे पर लगी भुटटे की दुकानों कों हटवाया
दुर्घटना से जनहानि होने की संभावना पर पुलिस ने NH 30 हाईवे पर लगी भुटटे की दुकानों कों हटवाया
कटनी।। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखलेश दाहिया अपने बल के साथ हाईवे पेट्रोलिंग करते हुए NH 30 हाईवे से चिपका कर दुर्घटना को निमंत्रण देते हुए लगाए भुटटे की दुकानों को सख्त हिदायत देकर के हटवाया गया। ताकि वे और उनका परिवार भी सुरक्षित रहे और उनके द्वारा जो भुट्टे का निकला हुआ छिलका और कचरा हाईवे के आसपास फेंका जाता है जिन्हें मवेशी खाने के लिए हाईवे के आसपास आते हैं जिससे उनके साथ भी दुर्घटना घटित होती है और दुर्घटना से जनहानि होने की संभावना बनी रहती है। मवेशियों एवं जनमानस की सुरक्षा को लेकर थाना स्लीमनाबाद पुलिस सदैव प्रतिबद्ध है आपकी सुरक्षा ही हमारा ध्येय है।