वीर जवान को गॉड आफ ऑनर एवं राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई देने के लिए पहुचे CM. Madhya Pradesh Dr. Mohan Yadav

0

वीर जवान को गॉड आफ ऑनर एवं राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई देने के लिए पहुचे CM. Madhya Pradesh Dr. Mohan Yadav
कटनी।। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के विजयराघवगढ़ के ग्राम हरदुआ निवासी, वीर जवान प्रदीप पटेल जी सिक्किम के पाक्योंग में वीरगति को प्राप्त हुए हैं। खजुराहो एयरपोर्ट पर CM. Madhya Pradesh Dr. Mohan Yadav नें उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर परमात्मा से अपने श्रीचरणों में स्थान देने की कामना की।


प्रदीप पटेल जी अविवाहित थे, ऐसे में मध्यप्रदेश सरकार की ओर से उनके माता-पिता को 1 करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज खजुराहो एयरपोर्ट पर सिक्किम के पाक्योंग में शहीद हुए मध्यप्रदेश के कटनी जिले के ग्राम हरदुआ निवासी मां भारती के वीर सपूत प्रदीप पटेल जी की पार्थिव देह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
सिक्किम पाक्योंग में सेना के वाहन की दुर्घटना में कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र हरदुआकला निवास प्रदीप पटेल शहिद हुए,उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव अंतिम संस्कार के लिए लाया गया. शाहिद को गॉड आफ ऑनर एवं राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई देने के लिए पहुचे सीएम, मुख्यमंत्री ने उनके परिवार को एक करोड आर्थिक राशि देने की घोषणा की इस दौरान भारी संख्या में भारी पुलिस बल खजुराहो एयरपोर्ट पर मौजूद रहा।.

सिक्किम में हुआ था बड़ा हादसा
गुरुवार को सेना का एक वाहन खाई में गिर गया, जिससे भारतीय सेना के चार जवानों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के पेडोंग से सिक्किम के पाकयोंग जिले में सिल्क रूट पर जुलुक जाते वक्त रेनॉक रोंगल स्टेट हाइवे पर दलोपचंद दारा के पास वर्टिकल खाई में लगभग 700 से 800 फीट गहरी खाई में फिसल गई. इस हादसे में जेसीओ समेत चार जवानों की मौत हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed