5.11 किलोग्राम गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार
5.11 किलोग्राम गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार
कटनी।। बड़वारा पुलिस की अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्कर के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गईं है. वरिष्ट अधिकारियो के मार्गदर्शन में आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र का लगातार भ्रमण किया जा रहा है. भ्रमण के दौरान बड़वारा रोहनिया रोड पुलिया के पास एक व्यक्ति नाम त्रिशूल पटैल पिता फत्तूलाल पटैल उम्र 40 साल निवासी धौरा थाना बडवारा के कब्जे से एक प्लास्टिक के थैले में कुल 5.11 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 75,000 रूपये जप्त किया कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी किशोर कुमार द्विवेदी, सउनि विक्रम सिंह, प्र.आर. के. के. शुक्ला, आर. शिवप्रकाश तिवारी, आर. गौरीशंकर सिंह की विशेष भूमिका रही।