गांधीगंज स्थित गेम जोन में लगी भीषण आग, बिल्डिंग से धू-धू कर उठ रही आग की लपटें
गांधीगंज स्थित गेम जोन में लगी भीषण आग, बिल्डिंग से धू-धू कर उठ रही आग की लपटें
कटनी।। कोतवाली थाना अंतर्गत गाँधीगंज के पास रिहायसी और क्षेत्र के सबसे व्यस्त इलाके मे स्थित एक एक गेम जोन में भीषण आग लग गईं। आग लगने का पता स्थानीय नागरिकों को निकलते धुएँ के गुब्बारे से पता चला जिसके बाद ऊपर रह रहें लोगों को सुरक्षित नीचे उतरा गया। गेम जोन के मिस्ट्री रूम में आग लगने की ये घटना हुई। आग लगने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटनास्थल से जो वीडियो सामने आया है, उसमें आग की लपटें निकलती हुई देखी जा सकती हैं। तेज लपटों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी तेजी से आग फैली, जो किसी बड़ी जनहानि की वजह भी बन सकती थी। आग लगने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस इमारत के अंदर गेम जोन है। इस गेम जोन के ही कमरे में आग भड़की। आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आ सकी है। बेहद भीड़भाड़ वाले इस इलाके में आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग लगने में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है लेकिन संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक गांधी गंज स्थित राहुल गेम जोन में आग लगी।