कुठला पुलिस:- सघन वाहन चैकिंग मे लोगों से भरी पिक-अप पर की कार्यवाही
कुठला पुलिस:- सघन वाहन चैकिंग मे लोगों से भरी पिक-अप पर की कार्यवाही
कटनी।। कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में थाना कुठला क्षेत्रान्तर्गत पन्ना तिराहा के पास सघन वाहन चैकिंग कर यातायात संकेतो का उल्लंघन करने पर 10 वाहन चालको के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जाकर 5000 रूपये का जुर्माना शुल्क प्राप्त किया गया । वाहन चैकिंग के दौरान पिक अप वाहन क्रमांक MP38G1147 को रोककर चैक किया गया जिसमें चालक द्वारा माल वाहक वाहन में काफी संख्या में पुरुष महिलाओं एवं बच्चो को भरकर ले जा रहा था जिसमें कुल 48 लोग पाये गये । उक्त वाहन को जप्त कर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है । इस संबंध मे थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि हमारा उद्देश्य आम जनता की यात्रा को बाधित कर के लोगों को परेशान करने का नही है, बल्कि कुठला पुलिस वाहन मालिकों से अपील करती है कि माल वाहक वाहनों में यात्रियों को ना बैठाये और हम लोगो को यह संदेश देने चाहते है यदि ऐसा करते पाये जाते है तो वैधानिक कार्यवाही की जावेगी । कुठला पुलिस की कार्यवाही से क्षेत्र की जनता ने कुठला पुलिस की इस कार्यवाही की सराहना की है । वाहन चैकिंग अभियान में थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे के नेतृत्व में उप निरीक्षक के के सिंह, सहायक उप निरीक्षक तीरथ तेकाम, प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह, शिवशंकर दुवे, नरेन्द्र पटेल, ताहिर खान, महेन्द्र सिंह, विद्यानंद मिश्रा, राहुल सिंह, आरक्षक पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, विजय प्रजापति, बालकृष्ण तिवारी द्वारा कडी मेहनत रही।