बताओ न कक्का: उमरिया में क्यों गूंज रहा यह गाना…बस यही अपराध हर बार करता हूं आदमी हूं आदमी से प्यार करता हूं…!!
(शुभम तिवारी)
उमरिया/शहडोल। शहडोल संभाग अंतर्गत उमरिया जिला चिकित्सालय इन दिनों सुर्खियों में है, सिविल सर्जन पर लगे आरोप जरा दूजे किस्म के हैं, सोशल मीडिया में इन दोनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला सिविल सर्जन उमरिया को सीधे-सीधे डांटते हुए नजर आती है, महिला सिविल सर्जन से इस संदर्भ में पूछते हुए नजर आती है कि आखिर बगल में बैठे युवक को क्यों बुलाया गया था, उसे युवक के साथ गलत क्यों किया गया, क्या गलत किया गया और उसके बाद युवा घायल अवस्था में क्यों आ गया, यह सब अभी जांच का विषय है, लेकिन महिला के सवाल पूछने के बाद सिविल सर्जन के मुंह पर पसरी छुट्टी इस बात की और इशारा करती है कि कहीं ना कहीं सिविल सर्जन ने मर्यादाओं को ताक में रखते हुए कुछ ऐसा किया है, जिसकी कानून और समाज इजाजत नहीं देता।
उमरिया और क्षेत्रीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस बात के वीडियो वॉयरल हो हो रहे हैं और यह खबर भी सरगम है कि जिला चिकित्सालय उमरिया में ही पदस्थ युवक जो सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में नजर आ रहा है, उसके साथ कुछ ना कुछ गलत तो हुआ है, जिस कारण सिविल सर्जन बैक फुट पर नजर आ रहे हैं, नगर में यह भी अफवाह फैली हुई है कि उक्त युवक के साथ कुछ गलत हुआ है, जिसके बाद उसके परिचितों ने हंगामा खड़ा कर दिया और सिविल सर्जन अपनी सफाई देते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें सिविल सर्जन की कितनी भूमिका है और सार्वजनिक पदों पर बैठे ऐसे जिम्मेदार यदि ऐसे कार्य लगातार करते रहेंगे तो, आम जनता का विश्वास सरकार और जनप्रतिनिधियों पर कितना रहेगा, इस मामले में उमरिया के कलेक्टर और प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों से जांच और कार्यवाही की अपेक्षा स्थानीय जनों के द्वारा की गई है।